Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण ने क्यों किए सारे सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट? बाद में फैंस के लिए पोस्ट किया ऑडियो मैसेज (Why Deepika Deletes All Posts On Twitter and Instagram, Shares Her Feelings Through An Audio Dairy)

नए साल के पहले ही दिन दीपिका पादुकोण ने अपने तमाम सोशल मीडिया फैंस को चौंका दिया है. दीपिका ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. उनके किसी भी सोशल मीडिया पेज पर एक भी पोस्ट दिखाई नहीं दे रहा है. उनके सारे पुराने पोस्ट हटा दिए गए हैं. माना जा रहा है कि दीपिका ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. ऐसे में उनके फैन्स परेशान हो गए हैं कि दीपिका ने अचानक ऐसा क्यों किया. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद दीपिका का अकाउंट हैक हो गया हो. 

आप दीपिका के किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको वो पूरा ब्लेंक ही नज़र आएगा. उनकी प्रोफाइल पर एक भी पोस्ट न देख कर उनके तमाम फैन्स काफी परेशान हैं कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया. दीपिका के डिलीटेड पोस्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अंदाजे भी लगाए जा रहे हैं, जहां कुछ लोग मान रहे हैं कि दीपिका पादुकोण का अकाउंट हैक हो गया होगा. वहीं कुछ लोग उनकी परेशानी जानना चाहते हैं कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया.

फैंस के लिए पोस्ट किया ऑडियो मैसेज

हालांकि इसकी वजह क्या है, ये तो दीपिका ने नहीं बताया है, लेकिन सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक ऑडियो मैसेज पोस्ट किया. ये ऑडियो मैसेज ऑडियो डायरी पोस्ट के फॉर्म में उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके माध्यम से उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

सबके स्वस्थ रहने की कामना की

अपने इस ऑडियो मैसेज में दीपिका ने कहा कि आप सभी का मेरा ऑडियो डायरी में स्वागत है जहां मैं अपने विचार आपके सामने रखूंगी. पिछला साल सभी के लिए काफी खराब था. लेकिन मेरे लिए ये साल काफी कुछ सीखने वाला भी रहा. मेरे लिए 2020 आभार व्यक्त करने वाला साल भी रहा. अब साल 2021 के लिए मैं बस यहीं कह सकती हूं कि ये साल सभी का अच्छा जाए और सभी स्वस्थ रहें. अब उनकी इंस्टा प्रोफाइल पर सिर्फ एक पोस्ट ही नजर आ रही है. 

राजस्थान में पति रणवीर के साथ छुट्टियां मना रही हैं

बता दें कि दीपिका इस वक्त अपने पति रणवीर सिंह के साथ राजस्थान के जयपुर में छुट्टियां मानने गई हुई हैं. दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं तो वहीं ट्विटर और फेसबुक पर भी उनके अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स हैं.


कई स्टार्स के अकाउंट्स हो चुके हैं

बता दें कि पिछले दिनों कई बॉलीवुड सेलेब के सोशल मीडिया हैंडल हैक हुए थे और जिस तरह दीपिका ने अपने पोस्ट डिलीट किए हैं, उसे देखकर लगता है दीपिका का एकाउंट भी हैक हो गया है. विक्रांत मैसी, फराह खान, उर्मिला मातोंडकर, सिंगर अंकित तिवारी और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के अकाउंट भी पिछले15 दिनों में हैक हो चुके हैं. 

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli