बॉलीवुड में काफी दिनों से दिवाली पार्टीज़ चल रही हैं. सभी बॉलीवुड सेलेब्स इन पार्टी में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण किसी भी दिवाली पार्टी में शामिल नहीं हुए. आखिर ऐसी भी क्या वजह है? चलिए जानते हैं.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, न्यूली मैरिड कपल अली फज़ल-ऋचा चड्ढा, ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव-पत्रलेखा सहित बॉलीवुड के कई कपल दिवाली पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा रहे हैं. सेलेब्स के देवली पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण किसी भी दिवाली पार्टी में नहीं दिखे.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका के अलग होने की ख़बरें उड़ रही थीं. लेकिन कपल ने अपने सोशल मीडिया पीडीए के द्वारा अलगाव की ख़बरों को गलत बताकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया.
एक पोर्टेबल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह अपनी प्रोजेक्ट्स की कमिटमेंट के चलते लगातार ट्रेवल कर रहे हैं और दीपिका पादुकोण कुछ समय से घर पर आराम कर रही हैं और वे केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
इससे जाहिर होता है कि रणवीर की अनुपस्थिति में दीपिका पार्टियों में अकेले शामिल नहीं होना चाहती हैं, तभी वे पार्टियों से दूर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर और दीपिका मुंबई या बैंगलोर में एक साथ दिवाली मनाएंगे और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रणवीर और दीपिका दिवाली से पहले अपनी सभी वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर लेंगे.
यामी गौतमच्या नावाचा समावेश बॉलिवूडच्या यशस्वी अभिनेत्रींमध्ये होतो, ज्यांनी आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक आव्हानात्मक भूमिका…
सुप्रसिद्ध दाक्षिणात्य अभिनेते नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला अवघ्या काही दिवसांत अधिकृतपणे 'मिस्टर अँड मिसेस'…
भूषण कुमार यांची बहीण तसेच कृष्ण कुमार आणि तान्या सिंग यांची मुलगी तिशा कुमारचे जुलैमध्ये…
यहांकोई भी व्याकरण नहीं होतीबारिश के गिरने कीन हीकोयल की कूक का कोई रागहवाओं के…
मेरी आहट से मां ने आंखें खोल दीं. मां से नज़रें मिलीं, तो ख़ुद को…
भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की बहन और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) व तान्या सिंह (Tanya…