18 दिसंबर का दिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी खास और अहम रहा. साल 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में जहां अंर्जेंटीना ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने का काम किया, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी ऐतिहासिक काम किया है. दरअसल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च की है. ऐसे में इस ट्रॉफी को लॉन्च करने वाली वो पहली ग्लोबल स्टार बन गई हैं. ऐसे में ये भारत देश के लिए काफी गौरवान्वित करने वाला पल रहा. इस ट्रॉफी को दीपिका के साथ पूर्व स्पेनिश गोलकीपर Iker Casillas ने लॉन्च किया. अब ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि जिस दीपिका पादुकोण का फुटबॉल से दूर-दूर तक कोई नाता-रिश्ता नहीं है, तो आखिर उन्हें इस ट्रॉफी को लॉन्च करने का मौका क्यों मिला?
सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल रही है. ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दीपिका ने फीफी वर्ल्ड कप के ट्रॉफी को लॉन्च क्यों किया. बता दें कि इकर कैलिसास और दीपिका ने लुसैस स्टेडियम में इस ट्रॉफी को लॉन्च किया था. इस दौरान ट्रॉफी को इकर कैलिसास ने अपने हाथ में पकड़ रखा था.
इतने कैरेट सोने से बनी है फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी – इस ट्रॉफी का वजन 6.117 किलो है, जिसमें 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. हर किसी को इस ट्रॉफी को छूने की इजाजत नहीं होती है. कुछ खास लोग ही इसे छू सकते हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है.
इस वजह से ट्रॉफी को लॉन्च करने के लिए चुना गया दीपिका पादुकोण को – फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च करने के लिए दीपिका पादुकोण को इसलिए चुना गया क्योंकि इस ट्रॉफी का केस ग्लोबल लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन ने बनाया और डिजाइन किया है. इस लग्जरी ब्रांड की एंबेसेडर हैं दीपिका पादुकोण. न सिर्फ ये लग्जरी ब्रांड बल्कि, कई और इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की फेस भी रह चुकी हैं दीपिका. दो बार टाइम मैग्जीन में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल किया गया है. यही नहीं, दीपिका कांस फिल्म फेस्टिवल में भी अपने जलवे दिखा चुकी हैं और इसकी ज्यूरी मेंबर भी रही हैं.
वहीं अगर दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर देशभर में काफी बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
Want to be fit, in optimum health and bursting with energy this year? Identify the…
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…