जिस कमरे में बच्चा सोता है, उसकी खिड़कियां बंद न करें, न कभी अंगीठी जलाकर रखें और न सर्दी से बचाव के लिए हीटर का प्रयोग करें. यदि आप खिड़की खोलकर वहां तुलसी के पौधे का गमला रख देंगे और आसपास दो-तीन ताज़े नीबू धागे से बांधकर लटका देंगे, तो नवजात शिशु का सर्दी से प्राकृतिक रूप से बचाव होगा.
नवजात शिशु के शरीर पर हल्के हाथों से राई के तेल की मालिश करके कम से कम कपड़े पहनाकर नंगे बदन ही सुबह की गुलाबी धूप का सेवन कराएं, ऐसा नियमित रूप से करें. आपके शिशु को कभी सर्दी नहीं होगी और न कभी न्यूमोनिया होगा.
शिशु को सोने से पहले उसके नाक, कान और माथे पर तुलसी का रस लगाने से सर्दी नहीं होगी. आप तुलसी के रस की एक बूंद शहद के साथ मिलाकर उसे चटा भी सकती हैं.
सुबह नवजात शिशु को शहद चटाएं, इससे भी उस पर सर्दी का आक्रमण नहीं होगा,
शिशु को स्नान कराने से पहले हाथों में शहद लगाकर उस पर नींबू का रस निचोड़कर उसकी छाती पर मलें.
नवजात शिशु के झूले के पास या उसके सोने के स्थान के आसपास कपड़े की एक पोटली में प्याज़ को कुचलकर बांधकर रख दें. हवा में प्याज़ की गंध मिल जाने से सर्दी का प्रभाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: इन फन एक्टिविटीज़ से कम करें बच्चों का स्क्रीन टाइम (Reduce Your Children Screen Time With These Fun Activities)
स्नान कब न करें?
बुखार, दस्त, हैजा आदि बीमारियों में शिशु को स्नान नहीं कराना चाहिए. अधिक सर्दी पड़ने पर, हिमपात होने पर, ज़ुकाम ज़्यादा तेज़ होने पर ज़िद करके शरीर के साथ ज़्यादती करके बीमार शिशु को या सर्दियों की खुली हवा में स्नान नहीं करना चाहिए.
– ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…