Others

विंटर होम डेकोर (Winter Home Decor)


सर्द हवाओं से अपने आशियाने को महफूज़ रखने के लिए आपको थोड़ी तैयारी करनी होगी, ताकि घर सुरक्षित भी रहे और सुंदर भी नज़र आए. सर्दियां शुरू होते ही घर को न्यू लुक देने के लिए ट्राई करें ये टिप्स-

  • विंटर सीज़न की ख़ास ज़रूरत हैं कारपेट और रग्स, क्योंकि ये पैरों को ठंडे फ़र्श के सीधे संपर्क में आने से बचाते हैं, इसलिए पूरे घर में इनका ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करें. ये भी घर को वॉर्म और कोज़ी लुक देते हैं.
  • अपने आशियाने को सर्द हवाओं से बचाने के लिए घर के कर्टन बदल दें. विंटर सीज़न में सिल्क, सैटिन, वेल्वेट आदि फैब्रिकवाले कर्टन घर को रिच, रॉयल और वॉर्म लुक देते हैं, इसलिए इनका प्रयोग करें.
  • इसी तरह बेडशीट, पिलो कवर, कुशन कवर आदि को बदलकर भी आप अपने घर को न्यू लुक दे सकती हैं. इसके लिए भी आप सिल्क, वेल्वेट जैसे सॉफ्ट और शाइनी फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • स्टोन, वुड आदि से बने डेकोरेटिव आइटम्स इस लुक के साथ मैच करते हैं, इसलिए चाहें तो इनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • डार्क कलर से पेंट किए हुए सूखे फूल और पत्तियों (बाज़ार में उपलब्ध) को वास में सजाकर घर को विंटर लुक दिया जा सकता है. आप चाहें तो पेबल्स, स्टोन आदि को सेंटर टेबल या मनपसंद जगह पर डेकोरेट भी कर सकती हैं.
  • फायरप्लेस के पास सीटिंग एरिया क्रिएट करें. ठंड का लुत्फ़ उठाने के लिए इससे बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता. इसके लिए वहां पर कॉफी टेबल, रग और कुछ चेयर्स रख दें.
  • यदि आपके पास फायरप्लेस नहीं है, तो घर में ख़ूब सारी कैंडल्स जलाकर भी आप अपनी ये  ख़्वाहिश पूरी कर सकती हैं. घर को रोमांटिक लुक देने के लिए फ्लोटिंग कैंडल्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • विंटर सीज़न में ऊनी कपड़े पहनने और घर में मोटे फैब्रिकवाले कर्टन, बेडशीट, कुशन्स आदि का प्रयोग करने से अच्छे फ्रेगरेंस की ज़रूरत महसूस होने लगती है. ऐसे में घर में वेनीला, दालचीनी जैसी फ्रेगरेंसवाले सेंट का प्रयोग करें. चाहें तो सेंट की जगह सेंटेड कैंडल्स या मनपसंद फ्रेगरेंस वाली अगरबत्ती भी जला सकती हैं. इससे घर ख़ूबसूरत और महका-महका रहेगा.

  • विंटर सीज़न में लाइट कलर ज़्यादा अच्छे नहीं लगते, इसलिए घर को वॉर्म लुक देने के लिए डार्क कलर्स के डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करें.
  • घर को कोज़ी और रोमांटिक लुक देने के लिए लो वॉट लाइट्स व बल्ब का प्रयोग करें.

और भी पढ़ें: कैसे बनाएं घर को बैक्टीरिया फ्री?

विंटर में बचें इन डेकोर ब्लंडर्स से

हर घर की सजावट और ज़रूरतें अलग होती हैं, इसलिए सबके लिए एक रूल नहीं बन सकता. अतः आप भी विंटर में इन डेकोर ब्लंडर्स से बचें-

  • यदि आपका घर छोटा है, तो घर में हैवी या बहुत ज़्यादा डेकोरेटिव फर्नीचर न रखें.
  • विंटर में डार्क कलर अच्छे लगते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा डार्क कलर या बहुत सारे रंगों का प्रयोग करने से घर की ख़ूबसूरती बिगड़ सकती है.

  • विंटर में डिम लाइट या कैंडल लाइट अच्छी लगती है, लेकिन कमरे में पर्याप्त रोशनी रहे, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है.
  • विंटेज डेकोर के नाम पर घर में पड़ी किसी भी पुरानी चीज़ से घर न सजाएं. पारंपरिक चीज़ों को नए अंदाज़ में सजाना अब न्यू ट्रेंड बनता जा रहा है. अतः घर में रखी पुश्तैनी चीज़ों को नए अंदाज़ में सजाकर घर को न्यू लुक दीजिए.

और भी पढ़ें: 18 स्मार्ट तरीक़ों से घर को करें ऑर्गनाइज़

                                                                                                            – दीपा अंथवाल

[amazon_link asins=’B01H0BI4Q8,B019T1FJLK,B077G5GL4P,B0061GKO9E’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e0f7e853-ce9d-11e7-bf17-6927cb2096de’]

Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli