FILM

कई हिट फिल्मों में साथ किया काम, फिर भी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करती थीं जया प्रदा और श्रीदेवी (Worked together in Many Hit Films, Yet Jaya Prada and Sridevi did not Like to See Each Other)

हिंदी सिनेमा का एक ऐसा सुनहरा दौर भी रहा है, जब दिवंगत दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी और जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियां इंडस्ट्री की न सिर्फ टॉप एक्ट्रेसेस मानी जाती थीं, बल्कि इन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज भी किया. फैन्स इनकी एक्टिंग ही नहीं, सुंदरता के भी कायल थे. हालांकि उस दौर में भी एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट और कोल्ड वॉर बेहद आम बात हुआ करती थी, कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच. जी हां, श्रीदेवी और जया प्रदा ने अपने फिल्मी करियर में एक-दूसरे के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती थीं.

श्रीदेवी और जया प्रदा ने हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इन दोनों अभिनेत्रियों ने कई हिट फिल्मों में अपना शारदार अभिनय दिखाया है. दोनों का नाम इंडस्ट्री की महंगी और कामयाब अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार था. जब भी इन दोनों ने फिल्मों में साथ काम किया तो पर्दे पर दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई, जबकि रियल लाइफ में दोनों के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था. यह भी पढ़ें: श्रीदेवी को थी ऐसे पति की चाहत, सालों पहले एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर को लेकर ज़ाहिर की थी ख्वाहिश (Sridevi wanted such a husband, years ago actress had expressed her desire about her partner)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच की कोल्ड वॉर के बारे में इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग जानते थे. दोनों के बीच जारी कैट फाइट के बीच श्रीदेवी और जया को फिल्म ‘मकसद’ में साथ काम करने का मौका मिला, जिसमें इन दोनों एक्ट्रेसेस के अपोज़िट जितेंद्र और विनोद खन्ना थे. दिलचस्प बात तो यह है कि जितेंद्र और विनोद खन्ना भी दोनों की लड़ाई के बारे में जानते थे.

ऐसे में दोनों एक्टर्स चाहते थे कि जया और श्रीदेवी में पैचअप हो जाए, इसके लिए उन्होंने एक प्लान बनाया. इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने एक बार जया और श्रीदेवी को मेकअप रुम में बंद कर दिया. उन्हें लगा कि ऐसा करने से शायद दोनों की बात हो जाए, लेकिन करीब ढाई घंटे बाद जब मेकअप रुम का दरवाजा खुला तो नज़ारा देख हर कोई सन्न रह गया.

बताया जाता है कि मेकअप रुम का दरवाजा खुलने के बाद देखा गया कि जया और श्रीदेवी दोनों ही एक-दूसरे की तरफ पीठ करते बैठी हुई थीं. करीब ढाई घंटे तक उन्हें एक साथ बंद रखने के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की, इसलिए हर कोई यह नज़ारा देखकर हैरान हो गया था. यह भी पढ़ें: खूबसूरत और जवां दिखने की चाह में गई श्रीदेवी की जान, 5 साल बाद खुद बोनी कपूर ने उठाया उस रात की सच्चाई से पर्दा… (‘She Used To Starve…’ Boney Kapoor Opens Up About Sridevi’s Accidental Death)

गौरतलब है कि जब साल 2018 में श्रीदेवी ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, तब जया प्रदा काफी दुखी हुई थीं. श्रीदेवी के निधन के बाद जया प्रदा को काफी पछतावा हुआ और उन्होंने कहा था कि काश उन्होंने श्रीदेवी के साथ पैचअप कर लिया होता.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli