Close

खूबसूरत और जवां दिखने की चाह में गई श्रीदेवी की जान, 5 साल बाद खुद बोनी कपूर ने उठाया उस रात की सच्चाई से पर्दा… (‘She Used To Starve…’ Boney Kapoor Opens Up About Sridevi’s Accidental Death)

24 फरवरी 2018 का वो दिन ऐसी खबर लेकर आया कि सभी स्तब्ध रह गए. सुपर स्टार और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दुबई में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी श्रीदेवी लेकिन वहां से वो वापस न आ सकीं.

सभी हैरान-परेशान थे कि भला अचानक ऐसा क्या हो गया कि एकदम फिट और हेल्दी दिखनेवाली श्रीदेवी अचानक सबको छोड़कर चली गईं. कई लोगों ने तो बोनी कपूर तक पर भी उंगली उठाई थी लेकिन बाद में इसे एक्सीडेंटल डेथ करार दिया गया. बोनी कपूर ने अब तक इस पर कोई बयान नहीं दिया था और चुप रहना ही मुनासिब समझा.

श्रीदेवी की मौत के पूरे पांच साल बाद अब जाकर बोनी कपूर ने उस रात की सच्चाई से पर्दा उठाया और पूरे मामले पर विस्तार से बताया.

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं एक्सीडेंटल या आकस्मिक थी. श्रीदेवी अक्सर स्ट्रिक्ट डायट पर रहती थीं. वो स्क्रीन पर हमेशा खूबसूरत और शेप में लगना चाहती थीं और इसी वजह से अक्सर भूखी रहती थीं. मुझसे शादी के बाद भी अक्सर उनको ब्लैकआउट की प्रॉब्लम होती रहती थी और डॉक्टर ने भी कहा था कि उनको लो बीपी की समस्या है, लेकिन उन्होंने इसे ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया. जिस वक़्त उनकी मौत हुई तब भी वो डायट पर थीं.

बोनी ने आगे कहा कि उस वक़्त मैंने इस पर कुछ भी ना बोलने का फ़ैसला किया था क्योंकि उस समय तहक़ीक़ात जारी थी और मुझसे भी 24-48 घंटे पूछताछ की है. उन अधिकारियों का कहना था कि उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है क्योंकि इंडियन मीडिया की तरफ़ से काफ़ी प्रेशर है और मीडिया को लगता है कि कोई साज़िश रची गई है. मुझे लाई डिटेक्टर से लेकर और भी तरह-तरह के टेस्ट्स से गुज़ारना पड़ा पर बाद में यह बात साफ़ हो गई कि इसमें कोई साज़िश नहीं थी बल्कि ये एक एक्सीडेंटल डेथ थी.

बोनी ने नागार्जुन द्वारा बताई गई एक घटना का भी ज़िक्र किया कि जब वो संवेदना व्यक्त करने आए थे तब बताया था कि एक बार उनके साथ शूटिंग के वक़्त भी श्रीदेवी बाथरूम में बेहोश होकर गिर गई थीं. यहां तक कि उनके दांत टूट गए थे. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. उस वक्त भी वो क्रैश डायट पर थीं.

बोनी ने बताया कि वो अक्सर नमक रहित डिनर करती थीं और उनको श्री की इस स्ट्रिक्ट डायट की आदत के बारे में शादी के बाद पता चला. उनके डॉक्टर ने सलाह दी थी कि वो नमक का प्रयोग बढ़ा दें लेकिन श्री ने इसे ज़्यादा सीरियसली नहीं लिया.

Share this article