Categories: FILMEntertainment

शादी के एक साल पूरा होते ही मंदिरों के दर्शन कर रही हैं यामी गौतम, पति आदित्य संग अब पहुंची शक्तिपीठ बगलामुखी, कपल की सादगी ने फिर जीता फैंस का दिल (Yami Gautam visits Shaktipeeth temples with Aditya Dhar, Seeks blessings at Baglamukhi Mata Temple)

यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) का शुमार बॉलीवुड के फेवरेट कपल में होता है. चाहे कोई खास मौका हो या कोई फेस्टिवल, कपल की सादगी अक्सर ही फैंस का दिल जीत लेती है. हालांकि कपल पब्लिक अपियरेन्स कम ही देता है और सोशल मीडिया से भी अपनी पर्सनल लाइफ को दूर ही रखता है, लेकिन जब भी वे सोशल मीडिया पर कपल के तौर पर कुछ शेयर करते हैं, फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं.

यामी और आदित्य धर की शादी को एक साल हो चुके हैं. कपल ने पिछले साल जून में शादी रचाई थी. शादी को एक साल पूरा होते ही और फुरसत मिलते ही कपल इन दिनों हिमाचल प्रदेश पहुंचा है और वहां मंदिरों में मत्था टेककर ईश्वर का आशीर्वाद (Yami Seeks blessings at Shaktipeeth temple) ले रहे हैं और उन मंदिरों की तस्वीरों और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

नैना देवी, ज्वाला जी मंदिर के दर्शन करने के बाद हाल ही में यामी आदित्य संग तीसरे शक्तिपीठ बगलामुखी मंदिर (Baglamukhi Mandir) पहुंची और माता का आशीर्वाद लिया. यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश के बगलामुखी मंदिर से तस्वीरें भी शेयर की हैं.

लुक की बात करें तो कपल ट्रेडिशनल अवतार में दिखे. इस मौके पर गौतम ने बेज कलर का ब्रोकेड सूट पहना था, जिसे उन्होंने रेड दुपट्टा के साथ टीमअप किया था, वहीं आदित्य भी पत्नी संग मैचिंग कुर्ता पायजामा में नज़र आए. तस्वीरों में दोनों पूजा-हवन करते नज़र आए. इसके बाद दोनों ने कैमरे को पोज़ भी दिया.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा, “बगलामुखी माता मंदिर में आशीर्वाद लिया. पिछले 2 दिन जो हमने शक्तिपीठ मंदिरों में बिताए, वे मेरे जीवन के सबसे अविस्मरणीय पलों में से एक रहे हैं. ये मंदिर दैवीय शक्ति और विश्वास के केंद्र हैं.”

इससे पहले यामी गौतम ने पति संग नैना देवी और ज्वाला देवी मंदिर में भी मत्था टेका था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में कपल के सादगी भरे ट्रेडिशनल अंदाज़ की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

फैंस कमेंट सेक्शन में उनके लिए दुआएं कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि आपकी सभी प्रार्थना जल्द पूरी हों, वहीं कुछ ने कहा कि आपका ये अंदाज बहुत पसंद है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli