Categories: FILMTVEntertainment

तारा सुतारिया ने टीवी से की थी अपने करियर की शुरुआत, इन सीरियल्स में आ चुकी हैं नज़र (Tara Sutaria Started Her Career with TV, She Worked in These Serials)

मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत और यंग एक्ट्रेस तारा सुतारिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बहुत कम समय में अपनी अदायगी से दर्शकों को मदहोश करने वाली तारा सुतारिया आज लाखों युवा दिलों की धड़कन बन चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग में दिन दोगुनी रात चौगुनी की रफ्तार से इज़ाफा हो रहा है. बेशक तारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले तारा सुतारिया ने टीवी से अपनी करियर की शुरुआत की थी. आइए जानते हैं तारा किन सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि तारा कमाल की एक्टिंग करती हैं और वो जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतना ही अच्छा गाती भी हैं. जी हां, एक्टिंग के साथ-साथ तारा सिंगिंग और डांसिंग का भी शौक रखती हैं. मुंबई में जन्मीं तारा सुतारिया ने ‘सेंट ऐन्ड्रयूज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स’ से ग्रैजुएशन किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद तारा ने ‘रॉयल एकेडमी ऑफ डांस, यूके’ और ‘द स्कूल ऑफ क्लासिकल बैले एंड वेस्टर्न डांस’ से डांसिंग का कोर्स किया. यह भी पढ़ें: मीडिया के इस रवैये से बहुत दुखी रहती हैं तारा सुतारिया (Tara Sutaria Remains Very Sad Due To This Attitude Of Industry And Media)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पढ़ाई पूरी करने और डांस की ट्रेनिंग लेने के बाद तारा ने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. जी हां, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले तारा सुतारिया को डिज्नी चैनल पर देखा जा चुका है. टीवी पर तारा को ‘द सुइट लाइफ और जैक एंडी कोडी’ में देखा जा चुका है, जिसमें तारा ने मैडी का किरदार निभाया था और दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था. इसके अलावा तारा को डिज्नी के सीरियल ‘ओए जस्सी’ में भी देखा जा चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे पर अपनी अदायगी का जलवा बिखेरने के बाद तारा ने बड़े पर्दे का रुख किया और फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज़ किया. इस फिल्म में तारा के अलावा अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नज़र आए थे. इसके बाद तारा ‘मरजावां’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, कई हुनर में माहिर हैं तारा सुतारिया, बचपन से ही किया मां-बाप का नाम रोशन (Not Only Acting, Tara Sutaria Specializes In Many Skills, From Childhood, Did The Name Of The Parents)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि तारा बॉलीवुड की उन चंद एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने करियर के लिए टीनएज से काफी मेहनत कर रही हैं. डिज्नी के शो से लेकर बॉलीवुड में एंट्री तक तारा ने काफी मेहनत की है और इस मुकाम पर पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया है. बहरहाल, तारा सुतारिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘अपूर्व’ में नज़र आएंगी, जिसका डायरेक्शन निखिल नागेश भट्ट कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024

फिल्म समीक्षा: खेल के ‘मैदान’ में अजय देवगन और निर्देशक अमित शर्मा का लाजवाब गोल… (Movie Review: Maidaan)

रेटिंगः *** हिंदी सिनेमा में खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, लेकिन यह भी…

April 10, 2024

भूषण प्रधान आणि शिवानी सुर्वे यांच्या ‘ऊन  सावली’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास ओटीटीवर वर्ल्ड  डिजिटल प्रीमियर! (Bhushan Pradhan And Shivani Surve’s New Film Unn Sawali World Digital Premiere On Ott)

नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या 'ऊन सावली' या चित्रपटाला प्रेक्षकांचं महाराष्ट्रभर भरभरून प्रेम मिळालं. कांद्या पोह्याच्या कार्यक्रमातून…

April 10, 2024
© Merisaheli