Categories: FILMEntertainment

यामी गौतम की शादी का अनसीन वीडियो हुआ वायरल, बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार (Yami Gautam Wedding Unseen Video With Sister Surilie Gautam Goes Viral, Yami Showers Sister Surilie With Kisses During Mehndi Ceremony)

अभिनेत्री यामी गौतम की शादी की तस्वीरों की तरह ही उनकी शादी के वीडियो भी बहुत खूबसूरत हैं. यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर यामी की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार और बहन पर ऐसे लुटाया ढेर सारा प्यार…

अभिनेत्री यामी गौतम ने 4 जून को ‘उरी’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था. यामी ने जब सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी दी, तो फैन्स हैरान थे कि यामी ने यूं अचानक शादी क्यों की? सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने कैप्शन में लिखा था, ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.’ यामी गौतम की शादी की खबर सुनते ही उनकी पोस्ट पर सेलिब्रिटीज़ और फैन्स उन्हें बधाई देने लगे थे.

इसके बाद यामी गौतम ने अपनी शादी की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और ये तस्वीरें भी फैन्स को बहुत पसंद आईं. यामी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

अब यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर यामी की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यामी गौतम इस वीडियो में लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार और बहन पर ऐसे लुटाया ढेर सारा प्यार…

यामी गौतम के मेहंदी फंक्शन का वीडियो भी बहन सुरीली गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें यामी गौतम अपनी बहन सुरीली को किस करती नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए ये क्यूट वीडियो:

जहां तक यामी गौतम के ब्राइडल लुक की बात है, तो बता दें कि अपनी शादी में यामी का लुक बहुत सिंपल और सुंदर था. ख़ास बात ये है कि यामी गौतम ने अपनी शादी में अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पहनी थी. मां की साड़ी पहनकर यामी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress of Bollywood Actresses)

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखा.

यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी का सच उनकी शादी की पहली तस्वीर के साथ ही सबके सामने आया.

यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हिमाचली रीति-रिवाज से संपन्न हुई, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यामी गौतम की शादी में सिर्फ 18 लोग ही शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli