ये रिश्ता क्या कहलाता है से कीर्ति के किरदार के रूप में मशहूर हुई मोहिना कुमारी सिंह और उनके परिवार के 6 सदस्यों के बहुत बड़ी राहत की ख़बर आई है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. जी हां, पिछले एक महीने से अस्पताल में जूझ रही मोहिना और उनके परिवार के सदस्य रिपोर्ट नेगेटिव आने से बेहद ख़ुश हैं. मोहिना के फैन्स के लिए भी यह ख़बर राहत देनेवाली है.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैन्स और चाहनेवालों को यह ख़ुश ख़बरी देते हुए मोहिना ने कहा कि आख़िरकार एक महीने बाद हमारा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया. एम्स ऋषिकेश के सभी डॉक्टर्स और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद कहते हुए उन्होंने लिखा कि इस वायरस के बारे में मौजूद जो भी जानकारी है, उसके सहारे सभी का इलाज करनेवाले ये डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं.
कोविद 19 से लड़ाई के दौरान जिन डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स से ऐक्ट्रेस मिलीं, उन सभी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हम डॉक्टर्स डे मना रहे हैं. अपनी ज़िंदगी में मैं कई बेहतरीन डॉक्टर्स, नर्सेस, कम्पाउंडर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ से मिली. मैं उन सभी को उनकी सेवा भावना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने लोगों को उनके दुख-दर्द से राहत दिलाई. मैं उम्मीद करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि सभी डॉक्टर्स ये हर उम्र, समाज और धर्म के लोगों के लिए कर रहे हैं. डॉक्टर्स पर लोगों को पूरा विश्वास है और हम हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आप निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करते रहेंगे. मेहनत, ईमानदारी और निःस्वार्थ भाव से सेवा करनेवाले सभी डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं. आपकी सेवा के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
आपको बता दें कि पिछले एक महीने से मोहिना कुमारी अपने पति सुयश और परिवार के अन्य 5 सदस्यों के साथ ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हैं. कुछ दिनों पहले ही मोहिना ने अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कोरोना की यह लड़ाई शारीरिक से ज़्यादा मानसिक है. उन्होंने बताया कि वो मानसिक रूप से काफ़ी परेशान थीं, पर उन्होंने ख़ुद को ख़ुश रखने की कसम खायी. कोरोना का टेस्ट निगेटिव आने के लिए आपको पॉज़िटिव रहने की बेहद ज़रूरत है. साथ ही फैन्स को हिम्मत देते हुए मोहिना ने कहा कि हालांकि इंडिया में मृत्यु दर काफी कम है, फिर भी हम सभी को हमेशा सतर्क रहने की ज़रूरत है, ताकि हम इस चेन को तोड़ सकें.
कुछ देर पहले ही मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने भाई दिव्यराज सिंह रेवा की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की खबर दी. भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हम निगेटिव हो गए, पर आप पॉज़िटिव हो गए… पर मेरा विश्वास करें यह उतना भी बुरा नहीं है, जितना हमें लगता है. इसके साथ ही मोहिना ने भाई को कुछ हिदायतें भी दीं, जो सभी कोरोना मरीजों को दी जाती है.
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या बोल्ड स्टाइलसाठी ओळखली जाते. कोणताही मुद्दा असो, ती उघडपणे बोलते.…