Entertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने छः महीने बाद दिखाया बेटी गौरिता के चेहरा, एक्ट्रेस के बढ़े हुए वजन को देखकर फैंस हुए हैरान (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actress Mohena Kumari reveals her younger daughter Gaurita’s face, See pics) 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर घर घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) सिंह याद हैं ना? मोहिना रीवा राजघराने की राजकुमारी और उत्तराखंड की बहू हैं. हालांकि शादी के बाद मोहिना ने नेम फेम को  छोड़ दिया है और अपनी गृहस्थी में खुश हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स (Mohena Kumari  latest update) शेयर करती रहती हैं, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाते हैं. 

मोहिना इसी साल दूसरी बार मां बनी हैं और बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने गौरिता रखा है. बेटी के जन्म के छः महीने बाद अब मोहिना ने बेटी का चेहरा रिवील (Mohena Kumari reveals her younger daughter Gaurita’s face) किया है. हाल ही में उनके ससुर सतपाल जी महाराज के बर्थडे सेलिब्रेशन के समय उनकी बेटी की झलक सामने आई है..

दरअसल मोहिना के ससुर सतपाल जी महाराज के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा परिवार एक साथ नजर आया. इसमें सभी भजन कीर्तन करते और नाचते गाते दिख रहे हैं. इसी वीडियो में उनकी छोटी बेटी गौरिता भी दिखाई दे रही हैं. ​लाल रंग के लहंगे और बिंदी में मोहिना की लाडली बेहद प्यारी लग रही हैं. मोहिना की नन्ही परी की क्यूटनेस देख फैंस भी फिदा हो रहे हैं.

अपने ससुर के बर्थडे में मोहिना नाचती गाती भी दिख रही हैं. सिर पर पल्लू लिए मोहिना पति संग जिस तरह डांस कर रही हैं, उनकी शालीनता जहां लोगों का दिल जीत रही है, वहीं उनका बढ़ा हुआ वजन देख फैंस हैरान भी रह गए हैं.

बता दें कि मोहिना कुमारी ने साल 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत (Suyesh Rawat) से शादी की थी. साल 2021 में जहां मोहिना एक बेटे की मां बनीं, वहीं 2024 में बेटी को जन्म दिया. शादी बाद ही मोहिना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था, और पूरी तरह से फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli