Entertainment

‘सुंदर नहीं हो, खूब मेकअप करो…’ जब रिजेक्शन और तानों से तंग होकर टीवी की इस एक्ट्रेस ने कर लिया था मुंबई छोड़ने का फैसला (‘You Are Not Beautiful, Apply Lot of Make-Up…’ When This TV Actress, Fed Up With Rejection and Taunts, Had Decided to Leave Mumbai)

ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम और शोहरत पाने की ख्वाहिश तो अधिकांश लोग रखते हैं, लेकिन छोटे शहरों से आने वाले नए लोगों के लिए इंडस्ट्री की राह आसान नहीं होती है. चाहे बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, यहां कदम रखने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. उन्हें कभी रंग रूप के चलते ताने सुनने को मिलते हैं तो कभी उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. सालों तक मुंबई में स्ट्रगल करने के बाद जब एक्टिंग में काम नहीं मिलता है तो लोग थक हारकर वापस लौट जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) के साथ. जी हां, रिजेक्शन और तानों से तंग आकर आयशा सिंह ने मुंबई छोड़ने तक का प्लान कर लिया था, लेकिन तभी उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट आता है और उनकी किस्मत पल भर में बदल जाती है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली आयशा सिंह को स्ट्रगल के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौटकर बैंक में नौकरी करने का प्लान बना लिया था. यह भी पढ़ें: जब आयशा सिंह सौ बार ऑडिशन में हुईं थी रिजेक्ट, फिर ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई बनकर जीता सबका दिल (When Ayesha Singh was Rejected 100 Times in Audition, Then Won Everyone’s Heart by Becoming Sai in ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’)

क्रिमिनल एंड सिविल जस्टिस में लॉ की डिग्री हासिल करने वाली आयशा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया, तब जाकर उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल मिला था. आयशा ने ईटाइम्स टीवी से बातचीत के दौरान बताया था कि स्कूल के दिनों से ही वो एक्टिंग करने की कोशिश करती थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपनी फ्रेंड के साथ सनी देओल के फेमस सीन ढाई किलो का हाथ, चड्ढा साहब जैसी एक्टिंग किया करती थीं.

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए आयशा ने कहा कि मैं शुरु में लकी रही कि मुझे कुछ कमर्शियल मिल गए थे, लेकिन मुझे जो करना था, उसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा था. अगर आप मुंबई शहर में नए होते हैं तो आपको पता ही नहीं होता है कि कहां ऑडिशन्स हो रहे हैं, आपको कहां जाना है. इन सब चीजों में काफी समय बर्बाद हो जाता है. ऐसा भी नहीं है कि आप किसी स्टूडियो या प्रोडक्शन हाउस में चले गए तो आपको तुरंत काम मिल जाएगा.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जल्दी ही पहला शो मिल गया था और उसके बाद दूसरा शो भी जल्दी मिल गया, लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ मिलने से पहले वो काफी इरिटेट और परेशान हो गई थीं. स्ट्रगल के दिनों में एक ऐसा वक्त भी आया जब वो इस कदर तंग आ गईं कि वो एक्टिंग छोड़कर वापस अपने शहर जाना चाहती थीं.

उन्होंने सोच लिया था कि वो फिर से आगरा चली जाएंगी और वहां बैंक में नौकरी करेंगी. आगरा लौटने से पहले उन्होंने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन जिस दिन वो आगरा पहुंचीं, उसके अगले दिन ही उन्हें शो के लिए कॉल आ गया. यह भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, हैवी गाउन में लगी बेहद गॉर्जियस, सोशल मीडिया पर छाईं एक्ट्रेस की तस्वीरें (Ayesha Singh Aka Sai Of Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Looks Gorgeous In Gown Photos Hits On Internet)

गौरतलब है कि सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान आयशा ने अपने रिजेक्शन के बारे में बताया कि एक बार वो काफी बड़े प्रोड्क्शन हाउस में ऑडिशन के लिए गई थीं. वहां पह उन्हें देखकर कहा गया कि आप सुंदर नहीं हो, खूब मेकअप करो बेटा, फिर हम बात करेंगे. एक्ट्रेस की मानें तो यह पहली बार था और उन्हें ऐसा सुनकर काफी बुरा लगा था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli