Close

जब आयशा सिंह सौ बार ऑडिशन में हुईं थी रिजेक्ट, फिर ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई बनकर जीता सबका दिल (When Ayesha Singh was Rejected 100 Times in Audition, Then Won Everyone’s Heart by Becoming Sai in ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’)

टीवी के टॉप शोज़ में शुमार 'गुम है किसी के प्यार में' सई के किरदार को निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली आयशा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सई बनकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली आयशा ने साल 2016 में 'ज़िंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त' से डेब्यू किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि वो सौ बार ऑडिशन में रिजेक्ट हो चुकी हैं. बार-बार मिले रिजेक्शन के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं, जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं.

आपको बता दें कि 26 साल की उम्र में ही आयशा एक टीवी शो में मां की भूमिका भी निभा चुकी हैं. कम उम्र में मां की भूमिका निभाने को लेकर आयशा ने कहा था कि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है, इसलिए उन्हें मां की भूमिका निभाने से कोई परहेज़ नहीं है. यह भी पढ़ें: टीवी के जेठालाल पर डोरे डाल चुकी हैं सुरभि चंदना, कड़ी मेहनत के बाद ‘इश्कबाज’ से मिली करियर को उड़ान (Surbhi Chandna has Flirted with TV’s Jethalal, after hard work she got Fame from ‘Ishqbaaz’)

बार-बार रिजेक्शन का सामना करने वाली आयशा ने अपने स्ट्रगल को लेकर कहा कि उन्होंने शुरुआत में कलर्स टीवी के शो 'छोटी सरदारनी' में एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. ऐसे कई मौकों पर उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

आयशा को जब 'गुम है किसी के प्यार में' काम करने का मौका मिला तो यह उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं था, क्योंकि काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें इसमें काम करने का मौका मिला. इस शो में उन्होंने सई का किरदार निभाया, जिसमें नील भट्ट के साथ उनकी केमेस्ट्री को काफी सराहा गया.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए आयशा को मोटी रकम फीस के तौर पर मिलती थी. आयशा एक एपिसोड के लिए 80 हज़ार रुपए चार्ज करती थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आयशा सिर्फ एक एक्ट्रेस और मॉडल ही नहीं है, बल्कि वो पेशे से एक वकील भी हैं. हालांकि एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने वकालत छोड़ दी. यह भी पढ़ें: इसलिए दिशा वकानी को बी-ग्रेड फिल्मों में करना पड़ा था काम, टीवी पर दयाबेन के किरदार से मिली पहचान (That’s Why Disha Vakani had to Work in B-Grade Films, Got Fame From Dayaben’s Character on TV)

गौरतलब है कि 'गुम है किसी के प्यार में' आए लीप के बाद आयशा ने इस शो को अलविदा कह दिया है. इस शो को छोड़ने के बाद आयशा की कुछ नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बात हुई है, लेकिन वो सोच-समझकर ही किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article