Entertainment

युविका चौधरी- प्रिंस नरूला ने दिवाली के दिन घर पर किया बेटी का ग्रैंड वेलकम, बेटी के साथ मनाई पहली दिवाली (Yuvika Chaudhary-Prince Narula Host Grand Welcome Party For Baby Girl, Celebrate First Diwali With Daughter)

टेलीविजन की पॉपुलर जोड़ी युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Yuvika Choudhary-Prince Narula) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल ने 19 अक्टूबर को एक बेबी गर्ल को वेलकम (Yuvika Chaudhary blessed with baby girl) किया है. उनकी बेटी को जन्म के बाद ही जॉन्डिस हो गया था, इसलिए उन्हें युविका हॉस्पिटल में ही रहना पड़ा. लेकिन अब उनकी बेबी गर्ल घर आ गई है. दिवाली के दिन उनकी बेटी घर आई है और बेटी को प्रिंस और युविका ने घर पर ग्रैंड वेलकम (Yuvika Chaudhary-Prince Narula Host Grand Welcome Party For Baby Girl) किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

युविका और प्रिंस की बेटी बहुत ही शुभ दिन घर आई है. लक्ष्मी पूजा यानी दिवाली के दिन उनकी लक्ष्मी उनके घर आई, इसलिए कपल बेहद एक्साइटेड थे. उन्होंने बेटी को बेहद ही ग्रैंड तरीके से घर में वेलकम किया. और अब इसकी कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस मौके पर उनके साथ उनकी पूरी फैमिली मौजूद थी.

इसी के साथ कपल ने अपनी बेटी के साथ पहली दिवाली भी (Yuvika Choudhary-Prince Narula celebrate Diwali) मनाई. इस मौके पर प्रिंस और युविका ने अपनी बेबी गर्ल के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक कराई. कैमरे को पोज़ देते हुए दोनों अपनी बेटी को प्यार से निहारते दिखे. 

इस मौके पर बेबी गर्ल के दादा दादी यानी प्रिंस के मम्मी पापा के चेहरे पर भी दादा दादी बनने की खुशी साफ झलक रही है. दोनों पोती को वेलकम करके बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों में भी कपल ने बेटी की झलक नहीं दिखाई है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए युविका ने कैप्शन में लिखा, “अब तक की सबसे अच्छी दीवाली.”

I
Pratibha Tiwari

Recent Posts

Vibrant Kisses

Ditch deeper lip shades such as wine and chocolate for vibrant and softer ones that…

November 26, 2024

वाढदिवसालाच प्रिन्स नरुलाने चाहत्यांना दिली खास ट्रिट,लेकीचे नाव शेअर करुन दाखवली हलकी झलक (Prince Narula Reveals Baby Girl Name, Gives A Glimpse Of His Birthday Celebration )

प्रिन्स नरुला आणि युविका चौधरी नुकतेच पालक झाले आहेत. या जोडप्याने 19 ऑक्टोबर रोजी बाळाचे…

November 26, 2024

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024
© Merisaheli