Entertainment

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान के तलाक लेने के 10 साल बाद जायद खान ने तोड़ी चुप्पी, ऋतिक के बारे में कही ये बात (Zayed Khan Break His Silence On Hrithik Roshan-Sussanne Khan Divorce After 10 Years)

ऋतिक रोशन-सुजैन खान के अलग होने के कई साल बाद जायद खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जायद खान ने ऋतिक रोशन के बारे में ऐसी बात कह दी की, बस दिल को छू गई.

कभी बॉलीवुड के क्यूट और लवेबल कपल कहे जाने वाले ऋतिक रोशन और सुजैन खान की राहें अब अलग हो चुकी हैं. उनके बीच हुए तलाक को 10 साल बीत चुके हैं.

फिलहाल दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. रितिक रोशन और सुजैन खान, दोनों को ही अपना नया और दूसरा प्यार मिल चुका है. और दोनों ही अपने नए प्यार के साथ बहुत खुश भी हैं.

इस वक्त ऋतिक रोशन सबा आजाद के रिश्ते में है. अक्सर दोनों पब्लिक प्लेस पर हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आते हैं, वहीं दूसरी तरफ सुजैन खान भी काफी समय से अरसलान गोनी संग रिलेशनशिप में हैं.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के 10 साल बाद जायद खान ने अपनी चुप्पी तोडी है. एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जायद खान ऋतिक रोशन संग अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं-

भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो चुका है. दोनो को अपन दूसरा प्यार मिल गया हैं, लेकिन उनके बीच रिश्ते आज भी अच्छे हैं. दोनो की फेमिलीज ने इस बात को स्वीकार कर लिया है. इसलिए सब लोग एक duare ki सहज महसूस कराते हैं.

सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद हम दोनों के बीच कभी दूरियां नहीं आईं. हम दोनों हमेशा से एक दूसरे के बहुत करीब थे और आज भी हमारा रिश्ता ऐसा ही है.

ऋतिक की प्रशंसा करते जायद कहते हैं कि शूटिंग के समय जब उन्हें कुछ शूट अच्छा नहीं लगता तो वे ऋतिक रोशन को फोन करके उनका सुझाव मांगते हैं. वह बहुत अच्छे हैं, उन्हें जो अच्छा नहीं लगता तो वह साफ-साफ कह देते हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अस्तित्व (Short Story: Astitva)

संगीता वाईकरएका सुंदर सोनेरी फ्रेममध्ये रेखीव अक्षरात लिहिले होते ’राधा पंडीत-लेखिका.’ तिच्या डोळ्यात अश्रू उभे…

September 20, 2024

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

‘इश्क इन द एअर’ मालिकेचा ट्रेलर प्रदर्शित : दोन परस्पर विरोधी शहरांमधील प्रेमिकांचा प्रणयरम्य प्रवास घडविणारी मालिका (Trailer Of ‘Ishq In The Air’ Released : Series Is A Romantic Journey Of A Young Couple Having Different Careers)

अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…

September 19, 2024
© Merisaheli