Entertainment

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान के तलाक लेने के 10 साल बाद जायद खान ने तोड़ी चुप्पी, ऋतिक के बारे में कही ये बात (Zayed Khan Break His Silence On Hrithik Roshan-Sussanne Khan Divorce After 10 Years)

ऋतिक रोशन-सुजैन खान के अलग होने के कई साल बाद जायद खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जायद खान ने ऋतिक रोशन के बारे में ऐसी बात कह दी की, बस दिल को छू गई.

कभी बॉलीवुड के क्यूट और लवेबल कपल कहे जाने वाले ऋतिक रोशन और सुजैन खान की राहें अब अलग हो चुकी हैं. उनके बीच हुए तलाक को 10 साल बीत चुके हैं.

फिलहाल दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. रितिक रोशन और सुजैन खान, दोनों को ही अपना नया और दूसरा प्यार मिल चुका है. और दोनों ही अपने नए प्यार के साथ बहुत खुश भी हैं.

इस वक्त ऋतिक रोशन सबा आजाद के रिश्ते में है. अक्सर दोनों पब्लिक प्लेस पर हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आते हैं, वहीं दूसरी तरफ सुजैन खान भी काफी समय से अरसलान गोनी संग रिलेशनशिप में हैं.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के 10 साल बाद जायद खान ने अपनी चुप्पी तोडी है. एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जायद खान ऋतिक रोशन संग अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं-

भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो चुका है. दोनो को अपन दूसरा प्यार मिल गया हैं, लेकिन उनके बीच रिश्ते आज भी अच्छे हैं. दोनो की फेमिलीज ने इस बात को स्वीकार कर लिया है. इसलिए सब लोग एक duare ki सहज महसूस कराते हैं.

सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद हम दोनों के बीच कभी दूरियां नहीं आईं. हम दोनों हमेशा से एक दूसरे के बहुत करीब थे और आज भी हमारा रिश्ता ऐसा ही है.

ऋतिक की प्रशंसा करते जायद कहते हैं कि शूटिंग के समय जब उन्हें कुछ शूट अच्छा नहीं लगता तो वे ऋतिक रोशन को फोन करके उनका सुझाव मांगते हैं. वह बहुत अच्छे हैं, उन्हें जो अच्छा नहीं लगता तो वह साफ-साफ कह देते हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli