ऋतिक रोशन-सुजैन खान के अलग होने के कई साल बाद जायद खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जायद खान ने ऋतिक रोशन के बारे में ऐसी बात कह दी की, बस दिल को छू गई.
कभी बॉलीवुड के क्यूट और लवेबल कपल कहे जाने वाले ऋतिक रोशन और सुजैन खान की राहें अब अलग हो चुकी हैं. उनके बीच हुए तलाक को 10 साल बीत चुके हैं.
फिलहाल दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. रितिक रोशन और सुजैन खान, दोनों को ही अपना नया और दूसरा प्यार मिल चुका है. और दोनों ही अपने नए प्यार के साथ बहुत खुश भी हैं.
इस वक्त ऋतिक रोशन सबा आजाद के रिश्ते में है. अक्सर दोनों पब्लिक प्लेस पर हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आते हैं, वहीं दूसरी तरफ सुजैन खान भी काफी समय से अरसलान गोनी संग रिलेशनशिप में हैं.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के 10 साल बाद जायद खान ने अपनी चुप्पी तोडी है. एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जायद खान ऋतिक रोशन संग अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं-
भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो चुका है. दोनो को अपन दूसरा प्यार मिल गया हैं, लेकिन उनके बीच रिश्ते आज भी अच्छे हैं. दोनो की फेमिलीज ने इस बात को स्वीकार कर लिया है. इसलिए सब लोग एक duare ki सहज महसूस कराते हैं.
सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद हम दोनों के बीच कभी दूरियां नहीं आईं. हम दोनों हमेशा से एक दूसरे के बहुत करीब थे और आज भी हमारा रिश्ता ऐसा ही है.
ऋतिक की प्रशंसा करते जायद कहते हैं कि शूटिंग के समय जब उन्हें कुछ शूट अच्छा नहीं लगता तो वे ऋतिक रोशन को फोन करके उनका सुझाव मांगते हैं. वह बहुत अच्छे हैं, उन्हें जो अच्छा नहीं लगता तो वह साफ-साफ कह देते हैं.
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में बिब्बोजान का…
संगीता वाईकरएका सुंदर सोनेरी फ्रेममध्ये रेखीव अक्षरात लिहिले होते ’राधा पंडीत-लेखिका.’ तिच्या डोळ्यात अश्रू उभे…
लाखों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी एक्टिंग और स्टाइल से…
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…