Entertainment

महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर स्ट्रिक्ट हैं सलमान खान- अपने इस बयान पर पलक तिवारी ने दी सफाई, बोली- ‘मेरी बातों को ग़लत समझा गया!’ (Palak Tiwari Clarifies Comment On Salman Khan’s Strict Dress Code For Women, Says ‘It Was Misunderstood’)

हाल ही में पलक तिवारी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म अंतिम में वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती थीं. सलमान सर चाहते थे कि फिल्म के सेट सभी लड़कियां सही तरीके से ड्रेस अप होनी चाहिए. लेकिन अब पलक तिवारी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है. अपने स्टेटमेंट में सुधार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है  कि उनकी बातों को ग़लत  समझा गया है.

पलक तिवारी, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. उनके फैंस बड़ी बेसब्री से एक्ट्रेस की इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. इस से पहले पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म अंतिम के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये बताया था कि महेश मांजेरकर द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर भाई ने वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं को लो नेकलाइन न पहनने का नियम बनाया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सभी महिलाएं प्रॉपर तरीके से ड्रेसअप होनी चाहिए. लेकिन अब पलक तिवारी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है. सफाई देते हुए एक्ट्रेस बोली कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है.

अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में पलक तिवारी बोली- असल में मेरी बातों को गलत समझा गया है. मैं ये कहना चाहती थी मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइन्स तय की थी कि मुझे मेरे सीनियर्स और सेट पर मौजूद अपने आसपास के लोगों के सामने कैसे ड्रेसअप होकर जाना है. मैं इन लोगों को देखते हुए बड़ी हुई हूँ. मेरे आइडियल हैं ये लोग. सलमान सर भी उनमें से एक हैं.

बता दें कि किसी का भाई और किसी की जान ईद के अवसर पर 21 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

The Festive Glint

Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…

November 3, 2024

फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)

भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…

November 2, 2024

कहानी- समर्पण (Short Story- Samarpan)

एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…

November 2, 2024

परदेशात राहूनही प्रियांका जपतेय भारतीय परंपरा, लक्ष्मी पूजनाला पती आणि लेकीसह केली पूजा (Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick Jonas And Daughter Malti In Pure Desi Style)

निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…

November 2, 2024
© Merisaheli