Entertainment

महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर स्ट्रिक्ट हैं सलमान खान- अपने इस बयान पर पलक तिवारी ने दी सफाई, बोली- ‘मेरी बातों को ग़लत समझा गया!’ (Palak Tiwari Clarifies Comment On Salman Khan’s Strict Dress Code For Women, Says ‘It Was Misunderstood’)

हाल ही में पलक तिवारी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म अंतिम में वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती थीं. सलमान सर चाहते थे कि फिल्म के सेट सभी लड़कियां सही तरीके से ड्रेस अप होनी चाहिए. लेकिन अब पलक तिवारी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है. अपने स्टेटमेंट में सुधार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है  कि उनकी बातों को ग़लत  समझा गया है.

पलक तिवारी, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. उनके फैंस बड़ी बेसब्री से एक्ट्रेस की इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. इस से पहले पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म अंतिम के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये बताया था कि महेश मांजेरकर द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर भाई ने वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं को लो नेकलाइन न पहनने का नियम बनाया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सभी महिलाएं प्रॉपर तरीके से ड्रेसअप होनी चाहिए. लेकिन अब पलक तिवारी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है. सफाई देते हुए एक्ट्रेस बोली कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है.

अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में पलक तिवारी बोली- असल में मेरी बातों को गलत समझा गया है. मैं ये कहना चाहती थी मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइन्स तय की थी कि मुझे मेरे सीनियर्स और सेट पर मौजूद अपने आसपास के लोगों के सामने कैसे ड्रेसअप होकर जाना है. मैं इन लोगों को देखते हुए बड़ी हुई हूँ. मेरे आइडियल हैं ये लोग. सलमान सर भी उनमें से एक हैं.

बता दें कि किसी का भाई और किसी की जान ईद के अवसर पर 21 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli