हाल ही में पलक तिवारी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म अंतिम में वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती थीं. सलमान सर चाहते थे कि फिल्म के सेट सभी लड़कियां सही तरीके से ड्रेस अप होनी चाहिए. लेकिन अब पलक तिवारी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है. अपने स्टेटमेंट में सुधार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि उनकी बातों को ग़लत समझा गया है.
पलक तिवारी, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. उनके फैंस बड़ी बेसब्री से एक्ट्रेस की इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. इस से पहले पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म अंतिम के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.
अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये बताया था कि महेश मांजेरकर द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर भाई ने वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं को लो नेकलाइन न पहनने का नियम बनाया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सभी महिलाएं प्रॉपर तरीके से ड्रेसअप होनी चाहिए. लेकिन अब पलक तिवारी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है. सफाई देते हुए एक्ट्रेस बोली कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है.
अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में पलक तिवारी बोली- असल में मेरी बातों को गलत समझा गया है. मैं ये कहना चाहती थी मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइन्स तय की थी कि मुझे मेरे सीनियर्स और सेट पर मौजूद अपने आसपास के लोगों के सामने कैसे ड्रेसअप होकर जाना है. मैं इन लोगों को देखते हुए बड़ी हुई हूँ. मेरे आइडियल हैं ये लोग. सलमान सर भी उनमें से एक हैं.
बता दें कि किसी का भाई और किसी की जान ईद के अवसर पर 21 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है
Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…
निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…