Recipes

10 फूड डेकोरेशन आइडियाज़ (10 Food Decoration Ideas)

खाना स़िर्फ स्वाद में नहीं, बल्कि दिखने (Food Decoration Ideas) में भी अच्छा होना चाहिए. अतः किसी भी डिश को सर्व करने से पहले सजा लें.

1. किसी डिश को डेकोरेट करने के लिए आप लाल, पीली और हरी शिमला मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके पतले स्लाइस काट लें या इसे चौकोर आकार में काटकर सब्ज़ी या किसी नॉनवेज डिश को गार्निश करें.

2. आलू छीलने वाले छिलनी(पीलर) से गाजर के छिलके निकाल लें, फिर उसे रोल करके थोड़ी देर फ्रिज में रखें. इससे आप किसी भी तरह की डिश सजा सकती हैं.

3. थोड़े से पुदीने के पत्ते या बारीक़ कटी हरी धनिया से किसी भी वेजीटेरियन डिश को डिलीशियस लुक दिया जा सकता है.

4. अलग-अलग रंग के सिरप, सॉस या चटनी से डेकोरेट करके भी खाने को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है.

5. अगर बच्चा फ्रूट्स नहीं खाता, तो उसे अलग-अलग डिज़ाइन में फ्रूट्स काटकर दें, वो ज़रूर खाएगा.

और भी पढ़ें: सफर में साथ ले जाएं ये 7 हेल्दी स्नैक्स (Travel Smart: 7 Healthy Snacks To Carry)

6. सर्विंग प्लेट के किनारे पर सलाद के पत्ते को लाइन से लगाएं, इससे आपकी डिश अच्छी दिखेगी.

7. मशरूम सूप को डिलीशियस बनाने के लिए उसके ऊपर बारीक़ कटे पार्सले डालें.

8. किसी भी सूप को क्रीम, दही, कद्दूकस किये हुए चीज़ या फ्लेवर्ड ऑयल से गार्निश कर सकती हैं.

9. टमाटर की दो स्लाइस को सलाद के पत्ते पर रखकर किसी भी डिश को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है.

10. ऑरेंज जूस के ग्लास पर एक स्लाइस ऑरेंज सजाकर सर्व करें. इसी तरह अन्य ड्रिंक्स को भी फ्रूट स्लाइस या क्रीम से गार्निश किया जा सकता है.

और भी पढ़ें: क्विक रेसिपीज़ फॉर किड्स (Quick Recipe For Kids)

Poonam Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024
© Merisaheli