यह भी पढ़ें: हल्दी के इन फ़ायदों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप (13 Uses Of Turmeric That Will Surprise You)
* अनार डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है. ये इन्सुलिन व ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है. अतः डायबेटिक लोग अनार ज़रूर खाएं.
* बॉडी को डिटॉक्स करने के साथ किडनी व लिवर को हेल्दी रखने के लिए अनार के छिलकों से बनी चाय पीएं.
* कब्ज़ की समस्या है, तो नियमित रूप से अनार का जूस पीएं. इसमें डायटरी फाइबर होता है, जो कब्ज़ की प्रॉब्लम को दूर करने के साथ डायजेशन को बढ़ावा देता है.
* अनार के छिलकों में एंटी फंगल व एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो मसूड़ों की सूजन, मुंह की बदबू व छालों जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायता करते हैं. इसके लिए अनार के छिलके को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें. मंजन करने के बाद इस पाउडर को पानी में मिलाकर इससे कुल्ला करें.
यह भी पढ़ें: अमरूद के फल और पत्तियों के बेहतरीन 15 फ़ायदे (15 Amazing Benefits of Guava Fruit And Leaves)
* रिफ्रेश होने के लिए अनार खाएं. अनार के बीज थकान को दूर करने में सहायता करते हैं.
* ख़ूबसूरत व हेल्दी स्किन के लिए अनार के छिलकों को धूप में सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें. अब दो टेबलस्पून पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
रिसर्च
शोधों के अनुसार, अनार में मौजूद पॉलीफिनोल्स के कारण यह कैंसर के इलाज में प्रभावशाली है. इसमें विद्यमान गैलोटैनिंस व एलेगिटैनिंस कैंसर पैदा करने वाले ट्यूमर के ग्रोथ को कम करते हैं.
सावधानियां
यह भी पढ़ें: नारियल तेल के जादुई फ़ायदे (17 Remarkable Benefits of Coconut Oil)
– ओमप्रकाश सूर्यकांत गुप्ता
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…