Others

इन 12 बातें को ध्यान में रखकर करें सुरक्षित बैंक का चुनाव (12 Things to Consider When Choosing a Bank)

अपनी मेहनत की कमाई को बैंकों में जमा करके हम यह सोचकर निश्‍चिंत हो जाते हैं कि हमारा पैसा सुरक्षित है, पर हाल ही में बैंकों में होनेवाली धोखाधड़ी के कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके कारण लोग बैंकों में निवेश करने से पीछे हट रहे हैं. हम यहां पर ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप विश्‍वनीय व भरोसेमंद बैंक का चुनाव कर सकते हैं-

1. बैंक का चुनाव करते समय उसके पुराने वित्तीय रिकॉर्ड्स ज़रूर करें.

2. यदि इन वित्तीय रिकॉर्ड्स के बारे में किसी तरह का कंफ्यूज़न हो, तो किसी फाइनेंशियल एडवाइज़र की राय लें.

3. अक्सर बैंक अपने ग्राहकों को लुुभाने के लिए समय-समय पर ब्याज दर में परिवर्तन करते रहते हैं, ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग बैंक में निवेश करें. लेकिन ऐसे बैंकों से दूर रहें, जो समान स्कीम पर दूसरे बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दे रहे हैं.

4. ऐसे ऑफर्स किसी ठगी का संकेत हो सकते हैं.

5. बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में जानने के लिए उसके पिछले 5 सालों के प्रॉफिट-लॉस चेक करें.

6. अक्सर लोग थोड़े-से ज़्यादा ब्याज़ के लालच के झांसे में आकर छोटे बैंकों में निवेश करते हैं. छोटे बैंकों में ठगे जाने की संभावना अधिक होती है.

और भी पढ़ें:  बैंक में लेन-देन के दौरान होनेवाली धोखाधड़ी से कैसे बचें? (How To Safeguard Your Banking Transactions?)

7. हाल ही में स्थापित हुए नए बैंकों में निवेश करने से बचें.

8. जिन कॉपरेटिव बैंकों के बारे में पूरी व सही जानकारी न हो, वहां निवेश न करें.

9. एक ही बैंक को सुरक्षित समझकर अपना सारा पैसा उसी में निवेश कर देते हैं, लेकिन भूल से भी ऐसी ग़लती न करें.

10. एक ही बैंक में बहुत सारा निवेश करने की बजाय अलग-अलग बैंकों में अपना अकाउंट खोलें. यदि एक बैंक से पैसा निकालने में परेशानी हो, तो अन्य बैंकों से आसानी से रुपए निकाले जा सके. उदाहरण के लिए- एक ही बैंक 2-3 एफडी रखने की बजाय अलग-अलग बैंकों में निवेश करें.

11. नुक़सान से बचने के लिए आप अपने परिवार के अन्य लोगों के नाम पर भी एफडी करवा सकते हैं.

12. यदि आप बहुत बड़ी राशि बैंक में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो छोटे बैंकों की बजाय प्रतिष्ठित व नेशनलाइज़्ड बैंकों में भी निवेश करें, चाहें वे कम ब्याज़ ही क्यों न दें.

और भी पढ़ें: बैंक अकाउंट क्लोज़ करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें (How To Close A Bank Account?)

– पूनम नागेंद्र शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli