Others

संतराः बीमारी दूर करने के साथ इम्यूनिटी भी करता है बूस्ट (13 Unknown Health Benefits of Oranges in Daily Life)

विटामिन सी से भरपूर संतरा न केवल कई बीमारियों से बचाता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. संतरे के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम होने, हार्ट फेलियर, कोरोनरी आर्टरी डिसीज़ आदि का ख़तरा भी कम होता है.

  • नियमित रूप से ऑरेंज खाने से कब्ज़, सर्दी-खांसी, पेटदर्द, ब्रोंकाइटिस, हायपरटेंशन जैसी समस्या नहीं होती है.
  • एंजायटी को कम करने के लिए मीठे संतरे का तेल काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. इससे चिंता-तनाव को कम करने में मदद मिलती है.
  • संतरे में मौजूद पोटैशियम व विटामिन सी  जैसे पोषक तत्व हार्ट को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. यदि आप हर रोज़ एक संतरा खाते हैं, तो हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक के ख़तरे से बचा जा सकता है.
  • संतरे में कैरोटीनॉयड व फ्लेवोनोइड जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके शरीर में मुक्त कणों को प्रभावहीन बनाने में सहायता करता है. इससे सर्दी-फ्लू से बचाव के साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है.

यह भी पढ़ें: विंटर में फिट और हेल्दी रहने के १० स्मार्ट टिप्स (10 Smart Tips To Stay Fit And Healthy In Winter)

  • ऑरेंज में लिमोनेन के ख़ास कंपाउंड होते हैं, जो स्किन, पेट, मुंह, ब्रेस्ट के कैंसर के जोख़िम कोे कम करते हैं.
  • संतरे के छिलके के उपयोग से ब्लड शुगर को कम किया जा सकता है, क्योंकि इसमें बायोफ्लेवोनॉइड्स विटामिन होता है, जो शुगर कोे कंट्रोल में रखता है. इसलिए डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए नियमित रूप से संतरा व इसके छिलके का इस्तेमाल लाभदायक रहता है.
  • साइट्रस एलर्जी से परेशान लोगों को नियमित रूप से संतरा खाना लाभकारी होता है.
  • स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए ऑरेंज के छिलके के पाउडर में शहद मिलाकर लगाएं.
  • वज़न कम करने में भी सहायक है संतरा. यह लो कैलोरी वाला हाई फाइबर फल है. इसके इस्तेमाल से कमर व पेट के फैट्स तेज़ी से कम होते हैं.
  • एनीमिया यानी खून की कमी से परेशान लोगों को हर रोज़ ऑरेंज ज़रूर खाना चाहिए, इससे शरीर में आयरन की कमी दूर होती है और एनीमिया का ख़तरा नहीं रहता.
  • पथरी के दर्द को दूर करने के लिए संतरे का जूस पीएं.
    प हर रोज़ नाश्ते में एक कप ऑरेंज जूस लेने से डायजेस्टिव सिस्टम अच्छा रहता है.

यह‌ भी पढ़ें: अस्थमा के लिए होम रेमेडीज़ (Home Remedies For Asthma)

  • ग्लोइंग स्किन के लिए एक टेबलस्पून ऑरेंज जूस में एक टीस्पून चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के बाद पानी से धो लेें.
  • यदि आपको ब्लैक हेड्स, कील-मुंहासे  की समस्या है, तो एक टेबलस्पून संतरे के छिलके के पाउडर में एक टीस्पून दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.

हेल्थ अलर्ट

  • हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, सुबह व रात को ऑरेंज जूस का सेवन न करें.
  • संतरे के अधिक इस्तेमाल से सीने में जलन, पेट की समस्या हो सकती है.
  • लिवर व किडनी की परेशानी से जूझ रहे मरीज़ संतरे का सेवन न करें.

यह भी पढ़ें: ज्वाइंट पेन के लिए इफेक्टिव योगासन (Effective Yoga For Joint Pain)

  • बालों के स़फेद होने से भी रोकता है संतरे का रस. इसे बालों में अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर बाद बाल धो लें. इससे बाल भी घने होते हैं.

– ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli