Home Remedies

दही के 15 बेमिसाल फ़ायदे (15 Amazing Benefits Of Curd)

नियमित रूप से दही का सेवन करना बेहद फ़ायदेमंद रहता है. यदि हर रोज़ दही लें, तो शरीर की बीमारियां से लड़ने की क्षमता बढ़ती है और कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है. दही के सेवन से हार्ट डिसीज़ से भी बचाव होता है.

* दही में अलसी (फ्लेक्स सीड्स) मिलाकर लेने से कब्ज़ की तकलीफ़ दूर होती है. यदि आप लंबे समय से कब्ज़ की समस्या से परेशान हैं, तो इस नुस्ख़े को ज़रूर आज़नाएं. एक टेबलस्पून अलसी को पीसकर एक कप दही में मिलाकर रख दें. 10 मिनट के बाद इसका सेवन करें.
* जोड़ों के दर्द में या फिर कैल्शियम की कमी में दही में चूना मिलाकर खाना लाभदायक होता है.
* यदि पैरों में जलन की समस्या हो, तो दही लगाएं. दही की ठंडक नसों में जाकर पैरों की जलन व गर्मी को दूर करती है.
* मुंह में छाले होने पर दही के पानी से कुल्ला करें. छालों पर दही लगाने से भी इस समस्या से राहत मिलती है.
* स्किन इंफेक्शन में उपयोगी दही स्किन के जलन व खुजली को भी दूर करता है. दही में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां व एजिंग की प्रॉब्लम भी दूर होती है.

यह भी पढ़े: इन ग़लत आदतों के कारण कमज़ोर हो जाता है हमारा दिमाग़ (Our Brain Becomes Weak Due To These Bad Habits)

* एसिडिटी की प्रॉब्लम में दही में सेंधा नमक मिलाकर खाएं. ये शरीर में एसिड के लेवल को बैलेंस करता है, जिससे तुरंत आराम मिलता है.
* यदि दांतों की समस्या से परेशान हैं, तो दही में अजवाइन मिलाकर खाएं.
* लू से बचने के लिए दही का छाछ बनाकर पीएं. छाछ पीने से पाचन क्षमता बढ़ती है और भूख भी खुलकर लगती है.
* सर्दी व खांसी के कारण सांस की नली में होनेवाले संक्रमण से बचने के लिए दही का सेवन करें.
* यदि एक कटोरी दही में थोड़ा-सा गुड़ मिला कर खाने से मेटाबॉलिज़्म बेहतर होता है और देर तक भूख भी नहीं लगती है. दही व गुड़ को मिलाकर खाने से एनीमिया जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है और हीमोग्लोबिन बढ़ता है.
* अपच की परेशानी होने पर दही के साथ केला खाने से आराम मिलता है.
* चेहरे के रुखेपन को दूर करने के लिए दही में जैतून का तेल व नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
* अधिक लाभ के लिए आयुर्वेद में दही को शहद, मिश्री, घी, शक्कर या फिर मूंगदाल में मिलाकर खाने की सलाह दी जाती है. आमतौर पर दही में हल्का नमक व जीरे का पाउडर मिलाकर खाना भी फ़ायदेमंद होता है.
* यदि आप अपना वज़न बढ़ाना चाहते हैं, तो दही के साथ आलू खाएं.  

यह भी पढ़ें: इन 5 योगासनों से करें अपने दिन की शुरुआत (5 Yoga Poses To Do In The Morning)

परहेज़
* सुबह खाली पेट दही न खाएं.
* शाम व रात के समय भी दही खाने से बचें.

रिसर्च
एक शोध के अनुसार, दही से पुरुषों में वीर्य (सीमेन) की क्वालिटी बेहतर होती है. इसके लिए एक कप में गरम दूध में किशमिश और एक चम्मच दही मिलाकर कुछ घंटे के लिए रख दें. जब दही जम जाए, तब इसका सेवन करें.
– ऊषा गुप्ता


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025
© Merisaheli