– उड़द की दाल को उबालकर लगाएं, कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा.
– नींबू के रस में बड़ (बरगद) की जटा पीसकर उससे बाल धोएं और फिर नारियल के तेल से मसाज करें. इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे.
– नीम के तेल की 4-4 बूंदें नाक के दोनों छेदों में नियमित एक माह तक डालें. भोजन में नियमित रूप से दूध का सेवन करें.
– हरसिंगार के बीजों को पीसकर हेयर पैक तैयार करें. इसे नियमित रूप से सिर पर लगाएं. यह बालों के झड़ने और गंजेपन में इफेक्टिव है. यह प्रयोग 3-4 महीने तक करें.
– एक चम्मच साबूत काले तिल और एक चम्मच भंागरे के पंचाग (फूल, फल, पत्ती, तना, जड़) को बारीक पीसकर पानी के साथ सेवन करें.
– रात को आंवले का चूर्ण भिगो दें. सुबह उन्हें मसलकर पानी निथार लें. इस पानी में एक-दो कागज़ी नींबू निचोड़ लें. अब जिस तरह शैंपू करते हैं, वैसे ही इससे बाल धोएं.
– नारियल या बादाम के तेल से रोज़ाना बालों के जड़ों में 10-15 मिनट तक मसाज करें.
– नीम की पत्तियों को पानी में उबालें. ठंडा होने पर छानकर रख दें. इससे बालों को रिंस करें.
– हेयर कलर ब्रश से नारियल का दूध बालों में लगाएं. आधे घंटे तक तौलिए से ढंककर रखें. हेयर वॉश कर लें.
– अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद शैम्पू कर लें.
– प्याज़ के रस में शहद और गुलाबजल मिलाकर लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें.
– दो ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डालकर रखें. जब ये ठंडा हो जाए, तो इससे बालों को फाइनल रिंस करें.
यह भी पढ़ें: बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)
– एक कप नारियल तेल में 4-5 आंवले को तब तक उबालें जब तक कि तेल का रंग काला न हो जाए. इससे हेयर मसाज करें. आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें.
– सूखे आंवले को सुपारी की तरह थोड़ा-था़ेडा करके खाते रहें. निश्चय ही गंजेपन की शिकायत धीरे-धीरे दूर हो जाएगी.
– अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीस कर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीजें पक जाएं और तेल बच जाए, तो उसे छान कर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं.
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…