Close

जानें बालों के लिए किस ऑयल के क्या हैं फायदे? कौन सा हेयर ऑयल है हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट? (Know which oil is most beneficial for hair? What is the best oil to increase hair growth?)

जिस तरह मॉइश्‍चराइज़र त्वचा को नर्म-मुलायम और हेल्दी बनाता है, ठीक उसी तरह तेल भी बालों को नमी प्रदान करने के साथ ही उसे स्वस्थ और मज़बूत भी बनाए रखते हैं. तो आइए, आपको बताते हैं कि काली, घनी, ख़ूबसूरत ज़ुल्फों के लिए कौन-से तेल बेस्ट हैं और किस तेल को लगाने के क्या फायदे हैं.

कोकोनट ऑयल

  • कोकोनट ऑयल यानी नारियल के तेल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं.
  • ये बालों को मज़बूत बनाने के साथ ही उसे नर्म-मुलायम भी बनाते हैं.
  • रोज़ाना नारियल का तेल लगाने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं.

ऑलिव ऑयल

  • बालों के लिए ऑलिव ऑयल भी बेस्ट है.
  • ये न स़िर्फ बालों को मॉइश्‍चराइज़ करते हैं, बल्कि इसमें पाए जाने वाले कंडीशनर के गुण रूखे बालों को नमी प्रदान करते हैं और रूसी आदि की समस्या से भी निजात दिलाते हैं.
  • ऑलिव ऑयल में शहद मिलाकर लगाने से बाल शाइनी नज़र आते हैं.

आल्मंड ऑयल

  • विटामिन ई से भरपूर आल्मंड ऑयल यानी बादाम का तेल त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फ़ायदेमंद है.
  • रोज़ाना बालों में बादाम का तेल लगाने से बाल हेल्दी, सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं.
  • आल्मंड ऑयल में नारियल तेल मिलाकर लगाने से भी बालों को मज़बूती मिलती है.

एवोकेडो ऑयल

  • एवोकेडो ऑयल से बालों को कुदरती चमक मिलती है.
  • अच्छे रिज़ल्ट के लिए एक टेबलस्पून ऑयल में आधा टेबलस्पून कोकोनट ऑयल और 10-12 बूंद
    रोज़मैरी ऑयल मिलाएं और बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें.

कैस्टर ऑयल

  • घने बालों की चाहत को पूरा करने के लिए बालों में लगाएं कैस्टर ऑयल.
  • स्काल्प की मालिश करते हुए बालों में कैस्टर ऑयल लगाकर कॉटन के टॉवेल से बालों को कवर कर लें.
  • बीस मिनट बाद कुनकुने पानी से बाल धो लें. रोज़ाना ऐसा करने से बाल घने हो जाएंगे.

रोज़मैरी ऑयल

  • उम्र से पहले बालों को स़फेद होने से रोकना चाहती हैं, तो लगाएं रोज़मैरी ऑयल.
  • आयरन, कैल्शियम और विटामिन बी से भरपूर रोज़मैरी ऑयल बालों को लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग बनाते हैं.
  • साथ ही ये बालों को स़फेद होने से भी रोकते हैं.

कैसे करें बालों को हेयर मसाज?

  • बालों में महज़ तेल लगाने से काम नहीं चलेगा, लंबे-घने बालों के लिए हेयर मसाज करना भी ज़रूरी है.
  • इसलिए पहले बालों में तेल लगाएं फिर हल्की उंगलियों से धीरे-धीरे
    सिर की त्वचा यानी स्काल्प की मालिश करें.
  • इससे तेल बालों की जड़ों तक पहुंचेगा और बाल बनेंगे जड़ से मज़बूत.

Share this article