पटौदी खानदान के सबसे छोटे सदस्य और सबके लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) कभी अपनी क्यूटनेस से, तो कभी प्ले स्कूल जाने को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह बेहद ख़ास है. जी हां, 17 महीने के तैमूर अली खान अब बातें करने लगे हैं और वो अपने पापा सैफ से बातें करते हैं.
दरअसल, हाल ही में सैफ अली खान ने बताया कि उनके बेटे तैमूर उनके साथ बातें करते हैं और उन्होंने कुछ शब्द भी सीखे हैं. सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका बेटा कुछ शब्द बोलने लगा है और उसने तीन नए शब्द सीखे हैं.
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो
सैफ की मानें तो तैमूर उन्हें अब अब्बा कहकर बुलाने लगे हैं. अब्बा शब्द के अलावा तैमूर बेबी और गम जैसे शब्द भी बोलने लगे हैं. जब भी वो चुइंगम देखते हैं तो गम-गम बोलना शुरू करते हैं. बेटे तैमूर के मुंह से निकले इन शब्दों को सुनकर पापा सैफ और मॉमी करीना की ख़ुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: फिल्म के प्रमोशन को छोड़ बेटे तैमूर के स्कूल पहुंची मॉमी करीना
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…