Others

18 इफेक्टिव टिप्स से रचाएं गहरी मेहंदी (18 Effective Tips To Darken Your Mehendi)

 

शादी-ब्याह, तीज-त्योहार, हर कोई ख़ास मौ़के पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, लगाने के बाद किन-किन बातों का ख़्याल रखें आदि के बारे में हमें मशहूर मेहंदी डिज़ाइनर राजू गुप्ता ने कई बेतहरीन टिप्स बताएं.

* मेहंदी को मलमल के कपड़े से कम सेे कम दो बार छान लें, क्योंकि मेहंदी जितनी बारीक़ होगी, उतनी ही अच्छी रचेगी.

* मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.

* मेहंदी जिस दिन लगानी हो, उसके एक दिन पहले रात में भिगो दें. कम से कम बारह घंटे तक मेहंदी भिगोकर रखें, तो बेहतर है. इससे मेहंदी का कलर अच्छा आएगा.

* मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें.

* इसके बाद हाथों पर नीलगिरी तेल या मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल लगाएं.

यह भी पढ़े: 17 बातें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान दें

* मेहंदी का रंग गहरा हो, इसके लिए जब मेहंदी लगाने के बाद हल्का सूखने लगे, तब इसे कंबल या चद्दर से ढंक दें या फिर रात को मेहंदी लगाएं और रजाई ओढ़कर सो जाएं. रातभर गर्माहट मिलने पर मेहंदी का रंग गहरा हो जाएगा.

* कोशिश करें कि मेहंदी को अधिक से अधिक समय तक हाथों में लगा रहने दें या फिर कम से कम चार-पांच घंटे तक हाथों में मेहंदी लगी रहने दें.

* मेहंदी जब हल्का-सा सूख जाए, तब नींबू पानी और शक्कर का मिश्रण लगाएं.

* यदि आप मेहंदी अच्छी तरह से रची हुई देखना चाहते हैं, तो इसे जल्दी छुड़ाने की कोशिश न करें. नेचुरल तरी़के से उसे सूखने दें.

* मेहंदी सूखने पर चम्मच या चाकू से खुरचकर मेहंदी निकालें.

* मेहंदी निकालने के बाद कम से कम कुछ घंटे तक हाथ पानी में न डालें.

यह भी पढ़े: बेहतरीन मेहंदी लगाने के 10 स्मार्ट ट्रिक्स

* मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.

* इसके अलावा लौंग का धुंआ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

* कुछ लोग मेहंदी का कलर डार्क लाने के लिए आचार का तेल भी लगाते हैं.

डिफरेंट स्ट्रोक
– शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, इसके लिए ओकेज़न के एक-दो दिन पहले मेहंदी लगाएं.
– मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, मेहंदी लगाने से पहलेे हाथों पर एक परत फाउंडेशन का लगाने से मेहंदी का रंग गहरा होता है.
– यदि मेहंदी का रंग न चढ़े, तो हाथों पर पतली परत चूने की लगा लें, पर ध्यान रहे मेहंदीवाले हाथ में पानी न लगा हो.
– मेहंदी छुड़ाने के लिए साबुन का इस्तेमाल कभी न करें.

– ऊषा गुप्ता

मेहंदी डिजाइन एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024
© Merisaheli