Others

18 इफेक्टिव टिप्स से रचाएं गहरी मेहंदी (18 Effective Tips To Darken Your Mehendi)

 

शादी-ब्याह, तीज-त्योहार, हर कोई ख़ास मौ़के पर महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, लगाने के बाद किन-किन बातों का ख़्याल रखें आदि के बारे में हमें मशहूर मेहंदी डिज़ाइनर राजू गुप्ता ने कई बेतहरीन टिप्स बताएं.

* मेहंदी को मलमल के कपड़े से कम सेे कम दो बार छान लें, क्योंकि मेहंदी जितनी बारीक़ होगी, उतनी ही अच्छी रचेगी.

* मेहंदी पाउडर में नीलगिरी का तेल या फिर मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल (बाज़ार में उपलब्ध) मिलाएं, इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.

* मेहंदी जिस दिन लगानी हो, उसके एक दिन पहले रात में भिगो दें. कम से कम बारह घंटे तक मेहंदी भिगोकर रखें, तो बेहतर है. इससे मेहंदी का कलर अच्छा आएगा.

* मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें.

* इसके बाद हाथों पर नीलगिरी तेल या मेहंदी ऑयल यानी सिट्रोनेला ऑयल लगाएं.

यह भी पढ़े: 17 बातें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान दें

* मेहंदी का रंग गहरा हो, इसके लिए जब मेहंदी लगाने के बाद हल्का सूखने लगे, तब इसे कंबल या चद्दर से ढंक दें या फिर रात को मेहंदी लगाएं और रजाई ओढ़कर सो जाएं. रातभर गर्माहट मिलने पर मेहंदी का रंग गहरा हो जाएगा.

* कोशिश करें कि मेहंदी को अधिक से अधिक समय तक हाथों में लगा रहने दें या फिर कम से कम चार-पांच घंटे तक हाथों में मेहंदी लगी रहने दें.

* मेहंदी जब हल्का-सा सूख जाए, तब नींबू पानी और शक्कर का मिश्रण लगाएं.

* यदि आप मेहंदी अच्छी तरह से रची हुई देखना चाहते हैं, तो इसे जल्दी छुड़ाने की कोशिश न करें. नेचुरल तरी़के से उसे सूखने दें.

* मेहंदी सूखने पर चम्मच या चाकू से खुरचकर मेहंदी निकालें.

* मेहंदी निकालने के बाद कम से कम कुछ घंटे तक हाथ पानी में न डालें.

यह भी पढ़े: बेहतरीन मेहंदी लगाने के 10 स्मार्ट ट्रिक्स

* मेहंदी का रंग हल्का होने पर इस पर राई का तेल, विक्स, बाम, आयोडेक्स आदि लगाएं. इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी की रंगत और गहरी होगी.

* इसके अलावा लौंग का धुंआ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

* कुछ लोग मेहंदी का कलर डार्क लाने के लिए आचार का तेल भी लगाते हैं.

डिफरेंट स्ट्रोक
– शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में मेहंदी गहरी और अच्छी रचे, इसके लिए ओकेज़न के एक-दो दिन पहले मेहंदी लगाएं.
– मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, मेहंदी लगाने से पहलेे हाथों पर एक परत फाउंडेशन का लगाने से मेहंदी का रंग गहरा होता है.
– यदि मेहंदी का रंग न चढ़े, तो हाथों पर पतली परत चूने की लगा लें, पर ध्यान रहे मेहंदीवाले हाथ में पानी न लगा हो.
– मेहंदी छुड़ाने के लिए साबुन का इस्तेमाल कभी न करें.

– ऊषा गुप्ता

मेहंदी डिजाइन एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli