Close

17 बातें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान दें (17 Things To Keep In Mind Before Applying Mehendi)

मेहंदी, लगाने से पहले, ध्यान, Things, Keep In Mind, Before Applying Mehendi ख़ूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स हर किसी को आकर्षित करती हैं, लेकिन ऐसी छोटी-छोटी कई बातें होती हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए. इसके बारे में हमें मेहंदी डिज़ाइनर अंशी रावत ने कई उपयोगी जानकारियां दी. * मेहंदी लगाने से पहले हथेलियों व पैरों को साबुन लगाकर पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें. * हाथ-पैर धोने के लिए ऑयली सोप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे रंग नहीं चढ़ता. * मेहंदी लगाने से पहले कोई क्रीम या तेल न लगाएं. * मेहंदी लगाते समय सूर्य की रोशनी में न बैठें, न ही मेहंदी को सूर्य की रोशनी में सूखाएं, क्योंकि इससे मेहंदी की डिज़ाइन्स ख़राब होती है. * मेहंदी लगाने के बाद वैक्सिंग, मेनीक्योर, पेडीक्योर आदि नहीं कराएं. यह भी पढ़े: 18 इफेक्टिव टिप्स से रचाएं गहरी मेहंदी * किसी भी शादी या त्योहार के दो दिन पहले मेहंदी लगवाएं. इससे फंक्शन के दिन तक मेहंदी का रंग गहरा और अच्छा हो जाएगा, क्योंकि मेहंदी का रंग पूरी तरह से चढ़ने में कम से कम एक-दो दिन तक का समय लगता है. * यदि आपकी शरीर की तासीर ठंडी है, तो हो सकता है कि आपको मेहंदी का रंग गहरा न चढ़े. ऐसे में आप लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं. * मेहंदीवाले हाथों पर लौंग का धुंआ लें. वैसे शादियों में यह तरीक़ा मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए अपनाया जाता है. * मेहंदी सूख जाने पर एक तवे पर 4-5 लौंग डालकर उसका धुंआ आने दें. तब अपने हाथ को तवे से थोड़ा ऊपर रखकर सेंके. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दोबारा यही प्रक्रिया दोहराएं. * मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए एक पारंपरिक व व्यावसायिक तरीक़ा है चूना. जी हां, बगैर पानी लगाए मेहंदीवाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है. * अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का रंग एकदम गहरा आए, तो मेहंदी को रगड़कर निकालें और कम से कम 24 घंटे तक पानी से हाथ या पैर को न धोएं. * अगर मेहंदी का रंग हल्का हो जाए या वो पैची नज़र आने लगे, तो इस कॉस्मेटिक ब्लीच द्वारा हटा सकती हैं. यह भी पढ़े: बेहतरीन मेहंदी लगाने के 10 स्मार्ट ट्रिक्स मेहंदी के अन्य फ़ायदे * मेहंदी में ठंडक देनेवाले तत्व होते हैं, इसलिए इसे किसी कटे हुए या जले हुए स्थान में लगाने से ठंडक मिलती है. * गर्मी में लू लगने पर मेहंदी लगाने पर राहत मिलती है. * अधिक देर तक तेज़ धूप में रहने पर सिरदर्द होने लगे, तो मेहंदी की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें विनेगर मिलाकर माथे पर लगाएं. * सरसों के तेल में मेहंदी की कुछ पत्तियां उबालें. इसे छानकर मसाज करें. इससे बालों का ग्रोथ होता है. * गठिया की समस्या से परेशान व्यक्ति यदि नियमित रूप से मेहंदी के तेल से मालिश करें, तो दर्द कम होने के साथ काफ़ी आराम मिलता है.

- ऊषा गुप्ता

मेहंदी डिजाइन एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/