Top Stories

25 रोचक तथ्य (25 Interesting Fact)

  1. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाख़ून अधिक तेज़ी से बढ़ते हैं.
  2. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में औसतन दो लाख किलोमीटर तक चलता है.
  1. 70% लिवर, 80% इंटेस्टाइन और एक किडनी बगैर भी इंसान ज़िंदा रह सकता है.
  2. काम करते समय ख़ुद से बातचीत करते रहने से ध्यान कम भटकता है.
  3. फिलिपिंस में पाए जानेवाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौक़ीन होता है कि अपने घोसले के चारों ओर जुगनू भरकर लटका देता है.
  4. धरती के गुरुत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का पंद्रह हज़ार मीटर से ऊंचा होना संभव नहीं है.
  5. रोम दुनिया का पहला शहर था, जिसकी आबादी ने सबसे पहले दस लाख का आंकड़ा पार किया था.
  6. जो लोग बाएं तरफ़ करवट लेकर सोते हैं, उनके डरावने सपने देखने की संभावना, दाएं तरफ़ करवट लेकर सोनेवालों की तुलना में अधिक होती है.
  7. आइसलैंड देश में पालतू कुत्ता रखना क़ानूनन जुर्म है.
  8. एक औसतन पेंसिल लेड से अगर एक लाइन खींची जाए, तो वह 35 किलोमीटर लंबी होगी, जिससे 50,000 अंग्रेज़ी शब्द लिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस 2018: पाएं आज़ादी इन आदतों से (Independence Day 2018: Freedom From Unhealthy Habits)

  1. ऑस्ट्रेलिया में हर साल सांपों से अधिक मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने से लोगों की मृत्यु होती है.
  2. फ्रांस में 1386 ईसवी में लोगों द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फांसी दे दी गई थी.
  3. आपके शरीर की क़रीब 25 प्रतिशत हड्डियां आपके पैरों में होती हैं.
  4. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चैल नामक स्थान पर है. इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बनाकर साल 1893 में तैयार किया गया था.
  5. ब्लू व्हेल एक सांस में क़रीब दो हज़ार गुब्बारों जितनी हवा खींचती व बाहर निकालती है.
  6. मछलियों की याददाश्त केवल कुछ सेकंड्स की होती है.
  7. हर साल चार लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गंवा देते हैं.
  8. ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं, वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं.
  9. दो केलों में 90 मिनट तक हार्ड एक्सरसाइज़ करने के लिए ऊर्जा होती है. केले को ख़ुशी देनेवाला फल भी कहते हैं.
  10. हर दिन पैदा हुआ बारहवां नवजात शिशु उसके माता-पिता की बजाय किसी और को दे दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: पोटैटो चिप्स का क्या है राज़? कैसे हुई पोटैटो चिप्स की शुरुआत? (Who Invented Potato Chips? The Surprising History Of Potato Chips)

  1. सोने के पहले क़रीब 15 मिनट म्यूज़िक सुनने से अच्छी नींद आती है और सुबह जागने में भी आसानी होती है.
  2. जब आप झूठ बोलते हैं, तो आपकी नाक गर्म हो जाती है.
  3. हाथों के नाख़ून पैरों के नाख़ूनों से चार गुना अधिक तेज़ी से बढ़ते हैं.
  4. जब आप जन्म लेते हैं, तब आपके शरीर में 300 के क़रीब हड्डियां होती हैं, जो 18 साल की उम्र होते-होते जुड़कर 206 हो जाती हैं.
  5. एक औसतन इंसान दिनभर में कम से कम दस बार हंसता है.

– ऊषा गुप्ता

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli