Top Stories

25 रोचक तथ्य (25 Interesting Fact)

  1. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाख़ून अधिक तेज़ी से बढ़ते हैं.
  2. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में औसतन दो लाख किलोमीटर तक चलता है.
  1. 70% लिवर, 80% इंटेस्टाइन और एक किडनी बगैर भी इंसान ज़िंदा रह सकता है.
  2. काम करते समय ख़ुद से बातचीत करते रहने से ध्यान कम भटकता है.
  3. फिलिपिंस में पाए जानेवाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौक़ीन होता है कि अपने घोसले के चारों ओर जुगनू भरकर लटका देता है.
  4. धरती के गुरुत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का पंद्रह हज़ार मीटर से ऊंचा होना संभव नहीं है.
  5. रोम दुनिया का पहला शहर था, जिसकी आबादी ने सबसे पहले दस लाख का आंकड़ा पार किया था.
  6. जो लोग बाएं तरफ़ करवट लेकर सोते हैं, उनके डरावने सपने देखने की संभावना, दाएं तरफ़ करवट लेकर सोनेवालों की तुलना में अधिक होती है.
  7. आइसलैंड देश में पालतू कुत्ता रखना क़ानूनन जुर्म है.
  8. एक औसतन पेंसिल लेड से अगर एक लाइन खींची जाए, तो वह 35 किलोमीटर लंबी होगी, जिससे 50,000 अंग्रेज़ी शब्द लिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस 2018: पाएं आज़ादी इन आदतों से (Independence Day 2018: Freedom From Unhealthy Habits)

  1. ऑस्ट्रेलिया में हर साल सांपों से अधिक मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने से लोगों की मृत्यु होती है.
  2. फ्रांस में 1386 ईसवी में लोगों द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फांसी दे दी गई थी.
  3. आपके शरीर की क़रीब 25 प्रतिशत हड्डियां आपके पैरों में होती हैं.
  4. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चैल नामक स्थान पर है. इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बनाकर साल 1893 में तैयार किया गया था.
  5. ब्लू व्हेल एक सांस में क़रीब दो हज़ार गुब्बारों जितनी हवा खींचती व बाहर निकालती है.
  6. मछलियों की याददाश्त केवल कुछ सेकंड्स की होती है.
  7. हर साल चार लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गंवा देते हैं.
  8. ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं, वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं.
  9. दो केलों में 90 मिनट तक हार्ड एक्सरसाइज़ करने के लिए ऊर्जा होती है. केले को ख़ुशी देनेवाला फल भी कहते हैं.
  10. हर दिन पैदा हुआ बारहवां नवजात शिशु उसके माता-पिता की बजाय किसी और को दे दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: पोटैटो चिप्स का क्या है राज़? कैसे हुई पोटैटो चिप्स की शुरुआत? (Who Invented Potato Chips? The Surprising History Of Potato Chips)

  1. सोने के पहले क़रीब 15 मिनट म्यूज़िक सुनने से अच्छी नींद आती है और सुबह जागने में भी आसानी होती है.
  2. जब आप झूठ बोलते हैं, तो आपकी नाक गर्म हो जाती है.
  3. हाथों के नाख़ून पैरों के नाख़ूनों से चार गुना अधिक तेज़ी से बढ़ते हैं.
  4. जब आप जन्म लेते हैं, तब आपके शरीर में 300 के क़रीब हड्डियां होती हैं, जो 18 साल की उम्र होते-होते जुड़कर 206 हो जाती हैं.
  5. एक औसतन इंसान दिनभर में कम से कम दस बार हंसता है.

– ऊषा गुप्ता

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025
© Merisaheli