Entertainment

हिंदी फिल्मों के 30 हिट डायलॉग्स आज भी ज़रूर याद होंगे आपको (30 All Time Hit Dialogues From Hindi Films: Best Punch Lines From Hindi Films)

हिंदी फिल्मों 30 हिट डायलॉग्स भुलाए नहीं भूलते. फिल्में भले पुरानी हों, लेकिन डायलॉग्स आज भी हिट हैं. क्या आपको याद हैं हिंदी फिल्मों के ये 30 हिट डायलॉग्स?

1) मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं.

2) अब हम किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे.

3) क्या इसी दिन के लिए तुझे पाला था?

4) दूर हो जा मेरी नज़रों से!

5) भगवान के लिए मुझे छोड़ दो.

6) एक फूटी कौड़ी भी नहीं दूंगा.

7) क़ानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं.

8) कुत्ते, कमीने… मैं तेरा ख़ून पी जाऊंगा.

9) अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो.

10) ठहरो, ये शादी नहीं हो सकती.

11) घर में दो-दो जवान बेटियां हैं.

12) अपने हथियार डाल दो.

13) इसे धक्के मार के निकाल दो.

14) अब तुम्हारी मां हमारे कब्ज़े में है.

15) मालिक मैंने आपका नमक खाया है.

16) बेटा एक बार मुझे मां कह कर पुकारो.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान के 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, बिना मेकअप के दिखाया अपना असली चेहरा, कैप्शन में लिखा ये (10 Unedited And Unfiltered Pictures Of Kareena Kapoor Khan Without Makeup)

17) एक-एक को चुन-चुन के मारूंगा.

18) तुम्हें पुलिस ने चारों तरफ़ से घेर लिया है.

19) ये सौदा बहुत महंगा पड़ेगा.

20) ख़ामोश…!!!

21) बेटी तो पराया धन है.

22) क़ानून ज़ज़्बात नहीं सबूत मांगता है.

23) जज साहब, मैंने ख़ून नहीं किया है.

24) भगवान, मैंने आज तक तुमसे कुछ नहीं मांगा.

25) मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकती.

26) अजी, सुनती हो भाग्यवान!

27) इस घर के दरवाज़े हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारे लिए बंद हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक, ये हैं बॉलीवुड की टॉप 5 ननद-भाभी (From Kareena Kapoor To Deepika Padukone, These Are The Top 5 Sister-In-Law Of Bollywood)

28) मेरे पास मां है!

29) आज खुश तो बहुत होगे तुम!

30) ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं!
(सारी फोटोज़ इंटरनेट से ली गई हैं)

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli