बिग बॉस के पिछले सीज़न की तरह ही ये सीज़न भी विवादों से भरपूर है. बिग बॉस 14 में अभी से आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरने वाले पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया की बिग बॉस 14 में एंट्री हो गई है और शो में आते ही पवित्रा पुनिया पर आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार पारस छाबड़ा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया पर गंभीर आरोप लगाया है.
पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया पर लगाया ये आरोप
बता दें कि पारस छाबड़ा और पवित्रा पुनिया 2018 में रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन कुछ महीनों में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ख़बरों के अनुसार, जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ तो, पवित्रा पुनिया ने पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप को अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था. अब पारस छाबड़ा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया पर आरोप लगाया है. पारस छाबड़ा ने कहा कि वो जब पवित्रा के साथ रिलेशनशिप में थे, उस समय पवित्रा ने पारस से अपनी शादी की बात छुपाई थी. पारस को पवित्रा के शादीशुदा होने की बात पवित्रा के पति के मैसेज से पता चली. पारस का कहना है कि ये बात उनके लिए शॉकिंग थी. पारस ने बताया कि पवित्रा के पति ने मैसेज करके उनसे कहा कि तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो, लेकिन मेरे पवित्रा को तलाक देने के बाद. फिर जब पारस ने पवित्रा से इस बारे में पूछा, तब पवित्रा ने अपनी शादी की बात एक्सेप्ट की. पारस का कहना है कि उन्हें पवित्रा के बारे में और भी कई बातें पता चली हैं, जिनके बारे में वो अभी कुछ नहीं कहना चाहते. पारस का कहना है कि वक़्त के साथ पवित्रा की सच्चाई खुद सामने आ जाएगी.
पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में एंट्री लेते ही विवादों में घिर गई हैं. आपको क्या लगता है, पवित्रा पुनिया शो में कितनी लंबी रेस दौड़ सकेंगी?
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…