Beauty

4 न्यू मेकअप लुक्स आप हर ओकेज़न में ट्राई कर सकती हैं (4 New Makeup Looks For Every Occasion)

4 न्यू मेकअप लुक्स (New Makeup Looks) से आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं. इसके लिए बस आपको मेकअप की सही टेकनीक मालूम होनी चाहिए. आप हर ओकेज़न में ख़ूबसूरत नज़र आएं इसलिए हम आपको बता रहे हैं चार न्यू मेकअप लुक्स. आप भी ये 4 न्यू मेकअप लुक्स ट्राई करें और बन जाएं ट्रेंड सेटर.

1) एक्वा आई मेकअप (Aqua Eye Makeup) 
आई मेकअप (Eye Makeup): सबसे पहले अपर आईलिड्स पर एक्वा ब्लू आईशैडो की थिक लाइन अप्लाई करें. ड्रैमेटिक लुक के लिए इसे आगे तक एक्सटेंड करें. आई मेकअप कंप्लीट करने के लिए मस्कारा लगाएं.
चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): गालों पर रोज़ी पिंक शेड का ब्लश अप्लाई करें.
लिप मेकअप (Lip Makeup): होंठों पर कोरल रेड लिप कलर अप्लाई करें.
हेयर स्टाइल (Hair Style): हाई पोनीटेल बनाएं और बालों का छोटा-सा सेक्शन लेकर उसे पोनीटेल पर घुमाकर पिनअप कर लें.
नेल पॉलिश (Nail Polish): सॉप्ट बेज कलर की नेल पॉलिश इस लुक के लिए परफेक्ट है.

2) पिंक लिप मेकअप (Pink Lip Makeup) 
आई मेकअप (Eye Makeup): सबसे पहले अपर और लोवर लैशलाइन्स पर थिक आई लाइनर लगाएं. फिर काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): सॉफ्ट पिंक कलर का ब्लश अप्लाई करें.
लिप मेकअप (Lip Makeup): कैंडी पिंक लिप कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लिप मेकअप को हाईलाइट करें.
हेयर स्टाइल (Hair Style): लो पोनीटेल बनाकर बालों की चोटी बना लें.
नेल पॉलिश (Nail Polish): अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऑरेंज कलर की नेल पॉलिश लगाएं.

यह भी पढ़ें: अपनी उम्र के अनुसार ऐसे चुनें सही ब्लशर (What Is The Right Blush For Your Age?)

3) स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) 
आई मेकअप (Eye Makeup): आईलिड पर डार्क ग्रे आई शैडो लगाएं. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे के ऊपर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. फिर ग्लिटरी आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें. आख़िर में काजल लगाएं.
चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): इस लुक के साथ लाइट पिंक कलर का ब्लश अप्लाई करें.
लिप मेकअप (Lip Makeup): सॉफ्ट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं.
हेयर स्टाइल (Hair Style): बालों को बाउंसी लुक देकर खुला छोड़ दें.
नेल पॉलिश (Nail Polish): इस लुक के साथ ऑरेंज कलर की नेल पॉलिश अच्छी लगेगी.

यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)

4) नेचुरल मेकअप (Natural Makeup)  
आई मेकअप (Eye Makeup): इस लुक के लिए आपको आई मेकअप की कोई ज़रूरत नहीं, स़िर्फ आई लैशेज़ पर मस्कारा का हल्का कोट लगाएं.
चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): अपने चीक्स को सॉफ्ट लुक देने के लिए रोज़ी पिंक ब्लश अप्लाई करें.
लिप मेकअप (Lip Makeup): इस लुक के लिए न्यूड लिप मेकअप बेस्ट है इसलिए बेज कलर की लिपस्टिक लगाएं.
हेयर स्टाइल (Hair Style): लो मैसी बन इस लुक के लिए परफेक्ट है.

सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो: 

Kamla Badoni

Recent Posts

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग को देखने पहुंचे आयुष्मान खुराना, बोले- फीलिंग प्राउड, देखें तस्वीरें (Ayushmann Khurrana Visits New Parliament Building, Says- Feeling Proud)

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.…

April 16, 2024
© Merisaheli