यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
अगर आप 30+ हैं तो लगाएं ये ब्लशर: ऐसे करें टेक्सचर का चुनाव: 1) क्रीमी ब्लशर से परहेज करें, इससे झुर्रियां और भी उभरकर दिखेंगी. आप पाउडर बेस्ड ब्लशर लगाएं. 2) शाइनी ब्लशर लगाने की भूल न करें, झुर्रियां छुपाने के लिए मैट या सेमी-मैट ब्लशर अप्लाई करें. 3) ब्लशर लगाने से पहले चेहरे पर मैट फाउंडेशन ़ज़रूर लगाएं. ऐसे करें शेड्स का चुनाव: 4) पिंक बेस्ड शेड्स की बजाय ऑरेंज बेस्ड शेड्स का चुनाव करें. 5) यदि आप गोरी हैं तो ब्राइट पिंक या आल्मंड शेड्स का ब्लशर लगाएं. 6) अगर आपका रंग हल्का सांवला है, तो बेज़ या सॉफ्ट पिंक का सबसे लाइट शेड चुनें. 7) अगर आप सांवली हैं, तो रोज़ शेड्स का सबसे लाइट शेड लगा सकती हैं. 8) इस उम्र में चेहरे पर बहुत ज़्यादा ब्लशर लगाने की भूल न करें.नो मेकअप लुक पाने के लिए ऐसे करें मेकअप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/opT9HdNzKFM ब्लशर लगाने के स्मार्ट मेकअप टिप्स ब्लशर का चुनाव करते समय और चेहरे पर ब्लशर अप्लाई करते समय किन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है? आइए, हम आपको बताते हैं: 1) ब्लशर ख़रीदे समय अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें. 2) ब्लशर को पहले ट्राई कर लें, उसके बाद ही सही ब्लशर का चुनाव करें. 3) ओवर डार्क शेड ब्रशर न लगाएं, वरना धूप में इसका रंग और भी गहरा हो सकता है. 4) यदि आप डार्क शेड का ब्लशर लगा रही हैं, तो लिपस्टिक लाइट शेड की लगाएं. 5) इसी तरह डार्क ब्लशर के साथ हैवी आई मेकअप करने की ग़लती न करें. 6) ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पाउडर या जेल बेस्ड ब्लशर का चुनाव करें. 7) ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड ब्लशर ही ख़रीदें, मगर स्किन टोन को ध्यान में रखें.यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
Link Copied