Beauty

43 परफेक्ट मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए (43 Perfect Makeup Tips Every Woman Should Know)

मेकअप चेहरे की ख़ूबसूरती तभी निखार सकता है, जब आपको मेकअप सही टेकनीक पता हो. हर मौके पर ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए आपको मेकअप के 43 परफेक्ट टिप्स ज़रूर ट्राई करने चाहिए.


1) मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगने पानी से ज़रूर धोएं. इसके बाद ऑयल फ्री मॉइश्‍चराइज़र से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें.
2) मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ घिस लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ़ज़्यादा देर तक टिकता है.
3) लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
4) अगर चाहती हैं कि आईब्रोज़ के बाल शाइनी नज़र आएं तो आईब्रोज़ पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें.
5) यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें.
6) अगर होंठ एक समान नहीं हैं, एक पतला और दूसरा मोटा है, तो पतले होंठ को मोटा लुक दें. इसके लिए पतले होंठ को नेचुरल लिपलाइनर से थोड़ा ऊपर की ओर आउटलाइन करके मोटे होंठ से बैलेंस करें. इसके बाद लिपस्टिक लगाएं. इससे दोनों होंठ एक जैसे लगने लगेंगे.
7) चेहरे के हिसाब से लिपलाइन छोटी है तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें.
8) इसी तरह लिपलाइन अगर बड़ी है तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें. पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें.
9) बड़ी नाक को छोटा लुक देने के लिए नाक के नीचे व टिप पर डार्क ब्राउन शेड से कंटोरिंग करें.
10) नाक को लंबा लुक देने के लिए ऊपर से नीचे तक टिप के निचले हिस्से को डार्क ब्राउन शेड से कंटोर करें.


11) नाक को चौड़ा लुक देने के लिए चौड़ी हाइलाइट नीचे सेंटर तक लाएं व ब्लेंड करें. ऐसे ही नाक को पतला लुक देने के लिए इसका उल्टा करें.
12) अगर माथा बहुत चौड़ा है और उसे छोटा लुक देना चाहती हैं तो माथे पर चेहरे पर इस्तेमाल किए जानेवाले फाउंडेशन से तीन शेड गहरा रंग चुनें. हेअर लाइन से शुरू करें. फिर नीचे लाते हुए चेहरे के कलर के साथ ब्लेंड करें.
13) माथा छोटा है तो उसे चौड़ा लुक देने के लिए मेकअप शेड से तीन शेड हल्का शेड चुनें. कनपटी से हेअरलाइन तक हाइलाइट करें और फिर ब्लेंड करें.
14) अगर जल्दी में हों और आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.
15) आजकल सांवली रंगत के लिए कई सारे फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें ज़्यादातर ऑरेंज टोन होता है इसलिए इनसे बचें. इसके बजाय डीप येलो या रिच गोल्डन टोन वाले फाउंडेशन का चुनाव करें.
16) फेयर कॉम्प्लेक्शन वाले हैवी फाउंडेशन से बचें. टिंटेड मॉइश्‍चराइज़र और शीयर फाउंडेशन आपको नेचुरल लुक देंगे.
17) स्मोकी लुक चाहती हैं तो कॉटन बड (ईयर बड) से काजल को आईलिड पर रब करें. अब जो लिप पेंसिल आप लिप पर अप्लाई करेंगी, उसी लिप पेंसिल को काजल पर हल्का-सा रब करें और कॉटन बड से स्मज कर दें.
18) लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले निचले होंठ पर फाउंडेशन या न्यूड ग्लॉस लगाएं. इससे होंठ ख़ूबसूरत नज़र आएंगे.
19) होंठों का आकार बड़ा दिखाने के लिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. उन्हें छोटा दिखाने के लिए डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं.
20) अगर आपका आई लाइनर सूख गया है और लगाने पर त्वचा को खींचता है तो लगाने से पहले उसे कुछ देर के लिए बल्ब के पास रखें.


21) आंख या होंठों में से किसी एक को हाइलाइट करें.अगर आई मेकअप हैवी कर रही हैं तो होंठों को न्यूड लुक दें. बस लिप ग्लॉस लगाएं. अगर होंठों को ड्रामैटिक लुक देना चाहती हैं तो फेस मेकअप को एकदम लाइट रखें. हैवी ब्लश से दूर रहें. केवल मस्कारा लगाएं. आंखों में काजल या आईलाइनर न लगाएं. होंठों को डार्क लिपस्टिक से ड्रामैटिक लुक दें.
22) ख़ूबसूरत ग्लो चाहती हैं तो अपने मॉइश्‍चराइज़र में लिक्विड हाइलाइटर या थोड़ा-सा गोल्ड शिमर मिलाकर लगाएं.
23) अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो ऊपरी लिड पर आईलाइनर या आई पेंसिल आंखों के बाहरी कॉर्नर तक खींचते हुए लगाएं. निचली लिड पर काजल लगाएं और दोनों लाइनों को मिला दें.
24) छोटी नाक को थोड़ा लंबा या शार्प दिखाना हो तो नोज़ बोन पर शिमर पाउडर लगाएं. इससे नाक लंबी दिखेगी.
25) मेकअप करने से पहले त्वचा को मॉइश्‍चराइज़र और होंठों को लिप बाम से कंडीशन कर लें.
26) अगर ब्लश ऑन पर्स में रखना भूल गई हों और ऑफ़िस से सीधे किसी पार्टी में जाना हो तो स्मूद लिपस्टिक को क्रीम ब्लश की तरह गालों पर लगाएं.
27) यदि आई मेकअप नहीं करना चाहतीं या इसके लिए समय नहीं है तो आई लैशेज को कर्ल कर लें और मस्कारा लगा लें. आंखों को आकर्षक लुक देने का ये सबसे आसान और क्विक तरीका है.
28) अगर आपकी आंखों के ऊपर की त्वचा ड्राई है तो आई मेकअप करने से पहले थोड़ी-सी वैसलीन लगा लें. इसके बाद क्रीम बेस्ड आईशैडो लगा सकती हैं. चाहें तो आईशैडो के बाद शीयर डस्ट भी अप्लाई कर सकती हैं.
29) अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल न करें. अपने आई मेकअप को मैट इफेक्ट देने के लिए वॉटरबेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें.
30) अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो पाउडर बेस्ड ब्लश का इस्तेमाल करें. ये त्वचा का अतिरिक्त तेल सोखकर उसे देता है नया ग्लो. चाहें तो ब्लश इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा-सा टेलकम पाउडर लगा लें.


31) आंखें गोल हों तो आंखों के कोनों से बाहर निकालते हुए मेकअप करें. इससे आंखें बड़ी दिखती हैं.
32) आंखें पास-पास हों या कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो आंखों के आउटर एज से थोड़ा ऊपर की ओर शैडो या आई कलर लगाएं और अंदर के कोनों पर हाइलाइट करें.
33) शैडो या आई कलर को आंखों से हल्का-सा ऊपर, बाहर या आंखों के नीचे लगाकर आंखों को बड़ा लुक दिया जा सकता है.
34) आंखें गहरी धंसी हुई हैं तो कनपटी के पास आई लिड पर हल्का-सा आईशैडो लगाएं. बाकी हिस्से को बिना मेकअप के छोड़ दें.
35) इवनिंग पार्टीज़ के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इससे आप ग्लैमरस नज़र आएंगी.
36) ऑफिस पार्टीज़ के लिए मेकअप करते समय ब्लशर ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपको ड्रेसी और पॉलिश्ड लुक देगा.
37) गालों को ख़ूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो चिक एप्पल को पिंक या एप्रीकॉट ब्लशर से हाइलाइट करें.
38) यदि आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है तो कभी भी डार्क कलर की लिपस्टिक न लगाएं. फेयर कॉम्प्लेक्शन पर लाइट शेड्स सूट करते हैं. इसी तरह डस्की कॉम्प्लेक्शन पर डार्क शेड जैसे रेड, प्लम या डार्क ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक सूट करती है.
39) लिपस्टिक का शेड होंठों के शेप को ध्यान में रखते हुए चुनें. अगर आपके होंठ मोटे हैं तो डार्क लिपस्टिक लगाएं. लाइट शेड से होंठ और मोटे लगते हैं, जबकि डार्क शेड्स से होंठ पतले नज़र आते हैं.
40) आईशैडो के अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो उन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे इनके बीच हार्श लाइन नज़र नहीं आएगी.
41) आईलाइनर अप्लाई करते समय आईलिड को कभी ना खींचें. इससे लाइनर का शेप ख़राब हो जाएगा.
42) पार्टी में जा रही हैं, कोई फैमिली फंक्शन या फेस्टिवल है तो गोल्डन, ब्रॉन्ज और सिल्वर लाइनर लगाएं. ये आपको डिफरेंट लुक देंगे.
43) लिपस्टिक को आप ब्लश के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकतीे हैं, लेकिन ब्लश को कभी भी लिपस्टिक के तौर पर इस्तेमाल न करें.


6 टिप्स फॉर परफेक्ट मेकअप
1) क्लीन-मॉइश्‍चराइ़ज़्ड स्किन से शुरू करें. फुल फेस कवरेज के लिए सबसे पहले माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाकर उंगलियों के पोरों से ब्लेंड करें. अब थोड़ा फाउंडेशन लगाएं.
2) अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. अगर चाहें तो गीले स्पॉन्ज से इसे और अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं. आईशैडो के बेस के तौर पर आईलिड पर भी फाउंडेशन अप्लाई करें.
3) फाउंडेशन लगाने के बाद कोई दाग-धब्बे नज़र आएं तो कंसीलर से उन्हें कवर करें. छोटे ब्रश या स्पॉन्ज से इन हिस्सों, ख़ासकर जॉलाइन के नीचे और नाक के आसपास कंसीलर लगाएं. उंगलियों से हल्के से थपथपाएं, ताकि ये अच्छी तरह सेट हो जाए.
4) आंखों के आसपास कंसीलर और फाउंडेशन सेट करने के लिए एक छोटे-से ब्रश को लूज़ पाउडर में डिप करके हल्के से डस्ट करें.
5) फाउंडेशन से कॉम्प्लीमेंट करता ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें. एक बड़े राउंड ब्रश से थोड़ा-सा ट्रांस्लुसेंट पाउडर डस्ट करें. मैट फिनिश के लिए हल्का-सा पाउडर पफ लगाएं.
6) पूरे दिन मेकअप पर नज़र रखें. टच अप के लिए एक स्टिक फाउंडेशन साथ में रखें, जो आसानी से आपके मेकअप को फ्रेश टचअप देने के लिए काफ़ी है. बहुत ़ज़्यादा पाउडर के इस्तेमाल से बचें.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli