Others

5 ईज़ी स्टेप्स में अनलॉक करें लॉक्ड स्मार्टफोन ( 5 Easy Steps to Unlock Locked smartphone)

प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए अक्सर लोग अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लॉक करके रखते हैं, पर ऐसा कई बार होता है कि आप अनलॉक पैटर्न भूल जाते हैं या फिर जल्दबाज़ी में ग़लत पैटर्न बना देते हैं, जिससे मोबाइल लॉक हो जाता है. लेकिन अब अगर आपका मोबाइल लॉक हो जाए या आप पासवर्ड भूल जाएं, तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं. इन 5 ईज़ी स्टेप्स में अनलॉक करें अपना स्मार्टफोन.

 

स्टेप 1

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें.

स्टेप 2

मोबाइल स्विच ऑफ होने पर मोबाइल का अप वॉल्यूम बटन, पावर बटन और होम बटन को एक साथ दबाएं.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन आंखों के लिए है हानिकारक

स्टेप 3

एक साथ तीनों बटन प्रेस करने पर स्क्रीन पर Reboot data, Wipe data/factory Reset/ Install update, Power button, Advance options जैसे ऑप्शन्स दिखेंगे. इसमें से Wipe data/factory Reset/ Install update पर क्लिक करें.

स्टेप 4

Wipe data/factory Reset/ Install update सिलेक्ट करने के बाद एक पॉप अप आएगा, उसे yes करें. इस प्रोसेस में थोड़ा व़क्त लग सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें और जल्दबाज़ी में कोई ग़लत बटन न दबाएं.

स्टेप 5

आख़िरी स्टेप में आपको अपने स्मार्टफोन को स़िर्फ रीस्टार्ट करना है. रीस्टार्ट के बाद आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: पासवर्ड सिलेक्ट करते व़क्त न करें ये ग़लतियां
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli