Recipes

ब्रेकफास्ट में खाएं ये 5 टेस्टी चटनियां (5 Popular Breakfast Chutney Recipes)

सुबह का नाश्ता हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी होना चाहिए. इसलिए अपने नाश्ते में ऐसी चटनियां शामिल करें, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही बनाने में भी आसान हो. जी हां, हम यहां पर ऐसी ही टेस्टी और ईज़ी चटनी रेसिपीज़ के बारे में बता रहे हैं-

1. करीपत्ते की सूखी चटनी

photo courtesy: https://www.archanaskitchen.com/karuveppilai-chutney-recipe-a-healthy-curry-leaves-chutney

कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके हींग और हरी मिर्च डालकर भून लें. तिल, दलिया और करीपत्ता डालकर 2-3 मिनट तक भून लें. कद्दूकस किया हुआ नारियल और नमक डालकर 1 मिनट तक भून लें. ठंडा करके मिक्सर में पीस लें.

सर्व करें: इडली, डोसा या ब्रेड के साथ खाएं.

2. करीपत्ते की गीली चटनी

photo courtesy: https://www.betterbutter.in/recipe/7961/curry-leaves-chutney-curry-leaves-coconut-chutney-karuvepillai-chutney

कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके चना दाल और उड़द दाल डालकर सुनहरा होने तक भून लें. आंच से उतारकर अलग रखें. इसी पैन में करीपत्ते डालकर कुरकुरे होने तक भून लें. मिक्सर में भुना हुआ चना दाल-उड़द दाल, हरी मिर्च, नारियल, करीपत्ते, इमली का पेस्ट, नमक और 1 टीस्पून पानी डालकर पीस लें. पैन में तेल गरम करके राई व हींग का छौंक लगाएं. करीपत्ता चटनी में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
सर्व करें: बेसन चीला, मूंगदाल चीला, पैन केक, उत्तपम आदि के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: इन 9 तरीक़ों से खाने को बर्बाद होने से बचाएं (9 Easy Ways To Reduce Your Food Waste)

3. हरे धनिया की चटनी

photo courtesy: http://www.yummyfoodrecipes.in/food/recipedetails/3019/healthy-curry-leaves-chutney-recipe.html

कैसे बनाएं: मिक्सर में हरा धनिया, अदरक का 1 टुकड़ा, 2-3 हरी मिर्च, नींबू का रस, नमक, 2-3 कलियां लहसुन की, नमक और थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें.
सर्व करें: पकौड़े, सैंडविच, समोसा, सैंडविच आदि के साथ सर्व करें.

4. टमाटर की चटनी


कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके राई, करीपत्ते, अदरक और लहसुन डालकर भून लें. टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, नमक, कालीमिर्च पाउडर, सिरका और शक्कर डालकर चटनी का पानी सुखने तक पकाएं.
सर्व करें: चीला, वड़ा, डोसे या उत्तपम के साथ सर्व करें.

5. आंवले की चटनी

photo courtesy: https://vaya.in/recipes/details/amla-chutney/

कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके सौंफ डालकर सुनहरा होने तक भून लें. उबला हुआ आंवला डालकर भून लें. 1-2 मिनट बाद स्वादानुसार नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून देसी घी और ब्राह्मी की पत्तियां डालकर भून लें. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लें.
सर्व करें: समोसे व कचौरी के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: इन 11 ट्रिक्स से बनाएं खाने का स्वाद बरक़रार (11 Tips To Make Food Taste Better)

 – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli