Recipes

ब्रेकफास्ट में खाएं ये 5 टेस्टी चटनियां (5 Popular Breakfast Chutney Recipes)

सुबह का नाश्ता हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी होना चाहिए. इसलिए अपने नाश्ते में ऐसी चटनियां शामिल करें, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही बनाने में भी आसान हो. जी हां, हम यहां पर ऐसी ही टेस्टी और ईज़ी चटनी रेसिपीज़ के बारे में बता रहे हैं-

1. करीपत्ते की सूखी चटनी

photo courtesy: https://www.archanaskitchen.com/karuveppilai-chutney-recipe-a-healthy-curry-leaves-chutney

कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके हींग और हरी मिर्च डालकर भून लें. तिल, दलिया और करीपत्ता डालकर 2-3 मिनट तक भून लें. कद्दूकस किया हुआ नारियल और नमक डालकर 1 मिनट तक भून लें. ठंडा करके मिक्सर में पीस लें.

सर्व करें: इडली, डोसा या ब्रेड के साथ खाएं.

2. करीपत्ते की गीली चटनी

photo courtesy: https://www.betterbutter.in/recipe/7961/curry-leaves-chutney-curry-leaves-coconut-chutney-karuvepillai-chutney

कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके चना दाल और उड़द दाल डालकर सुनहरा होने तक भून लें. आंच से उतारकर अलग रखें. इसी पैन में करीपत्ते डालकर कुरकुरे होने तक भून लें. मिक्सर में भुना हुआ चना दाल-उड़द दाल, हरी मिर्च, नारियल, करीपत्ते, इमली का पेस्ट, नमक और 1 टीस्पून पानी डालकर पीस लें. पैन में तेल गरम करके राई व हींग का छौंक लगाएं. करीपत्ता चटनी में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
सर्व करें: बेसन चीला, मूंगदाल चीला, पैन केक, उत्तपम आदि के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: इन 9 तरीक़ों से खाने को बर्बाद होने से बचाएं (9 Easy Ways To Reduce Your Food Waste)

3. हरे धनिया की चटनी

photo courtesy: http://www.yummyfoodrecipes.in/food/recipedetails/3019/healthy-curry-leaves-chutney-recipe.html

कैसे बनाएं: मिक्सर में हरा धनिया, अदरक का 1 टुकड़ा, 2-3 हरी मिर्च, नींबू का रस, नमक, 2-3 कलियां लहसुन की, नमक और थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें.
सर्व करें: पकौड़े, सैंडविच, समोसा, सैंडविच आदि के साथ सर्व करें.

4. टमाटर की चटनी


कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके राई, करीपत्ते, अदरक और लहसुन डालकर भून लें. टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, नमक, कालीमिर्च पाउडर, सिरका और शक्कर डालकर चटनी का पानी सुखने तक पकाएं.
सर्व करें: चीला, वड़ा, डोसे या उत्तपम के साथ सर्व करें.

5. आंवले की चटनी

photo courtesy: https://vaya.in/recipes/details/amla-chutney/

कैसे बनाएं: पैन में तेल गरम करके सौंफ डालकर सुनहरा होने तक भून लें. उबला हुआ आंवला डालकर भून लें. 1-2 मिनट बाद स्वादानुसार नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून देसी घी और ब्राह्मी की पत्तियां डालकर भून लें. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लें.
सर्व करें: समोसे व कचौरी के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: इन 11 ट्रिक्स से बनाएं खाने का स्वाद बरक़रार (11 Tips To Make Food Taste Better)

 – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli