पैरों से आनेवाली बदबू को दूर करने के लिए आजमाइए ये प्राकृतिक उपाय.
बेकिंग सोडा
हल्के गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पानी में 10-15 मिनट तक पैर डुबोए रखें. कुछ हफ्तों तक ऐसा नियमित रूप से करने से फायदा होगा. यह पसीने के लेवल को सामान्य रखता है और बैक्टीरिया को नियंत्रित करने में कारगर है.
फिटकरी
एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर फिटकरी हर तरह से त्वचा के लिए उपयोगी होती है. यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती है. 1 टेबलस्पून फिटकरी पाउडर को 1 मग पानी में डालकर उससे पैर धोएं. ऐसा रोजाना करे. जल्द ही फर्क महसूस होगा.
ये भी पढ़ें:10 हेल्दी रेसिपीज़ लंबे-घने-मज़बूत बालों के लिए
चावल का पानी
चावल को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोएं और फिर इस पानी को छान लें. अब इस पानी में 30 मिनट के लिए पैरों को डुबोएं.
टी एंड वॉटर
अगर आपके पैरों से बहुत ज़्यादा बदबू आती है और लाख कोशिशों के बाद भी फायदा नहीं मिल पा रहा है तो ये नुस्खा ट्राई करें. एक बड़े से टब में गुनगुना पानी डालें और उसमें चाय की पत्ती या टी बैग डालें. 30 मिनट तक पैरों को उसमें डुबोएं. ऐसा प्रतिदिन करें.
ये भी पढ़ें:10 ईज़ी टिप्स से डैंड्रफ हटाएं नेचुरली
अदरक और सिरका
आप चाहें तो पानी में सामान्य सिरका मिलाकर उससे पैर धो सकती हैं या फिर अदरक के रस को पैर पर रगड़ें और बाद में गुनगुने पानी से पैर धो लें. ऐसा करने से पैरों की बदबू चली जाती है.
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल न केवल अच्छी खुशबू देता है, बल्कि यह बैक्टीरिया को मारने में भी असरदार है. इस तेल में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो पैरों की बदबू दूर करने में बहुत फायदेमंद हैं. गुनगुने पानी में कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल की डालकर पैरों को उसमें कुछ देर के लिए डुबोकर रखें. दिन में दो बार ऐसा करने से फायदा मिलता है.
गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…
“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…
राघव चड्ढा यूं तो अपने गुड लुक्स से पहले से मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन का ख़िताब…
टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन वैसे तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम…
किसी की शादी तय हो या ब्रेकअप, किसी पति पत्नी में आपस में न बनती…