Beauty

करवा चौथ के लिए 8 स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स (8 Stylish Hair Styles For Karwa Chauth)

करवा चौथ के दिन सबसे स्पेशल नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए स्टाइलिश हेयर स्टाइल और चलाइए अपने हुस्न का जादू.

ट्रेडिशनल टच
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालें और दोनों तरफ़ के बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

हाई बन
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें.
* आगे के सेक्शन से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लें.
* हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए बन पर लपेटती जाएं.

बी स्टाइलिश
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के बालों की एक साइड पोनीटेल बना लें.
* पोनी के बाल के दो सेक्शन करें.
* ऊपर वाले सेक्शन का रोल बनाकर ऊपर की तरफ़ और नीचे वाले सेक्शन का रोल बनाकर नीचे की ओर पिनअप करें.
* आगे के सेक्शन के बाल को फ्लैट लुक देते हुए बन के पास पिनअप करें. किनारे के बाल का फिंगर रोल बनाकर रोल के ऊपर सेट करें.

यह भी पढ़ें: 10 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स

ब्राइडल स्टाइल
* ये हेयर स्टाइल कर्ली बालों में आसानी से बनती है. अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं, तो पहले उसे कर्ल कर लें.
* बीच में मांग निकालकर आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों के एक-एक कर्ल को फिंगर रोल बनाते हुए बन शेप में पिनअप करती जाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयरस्टाइल

इन फैशन
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* आगे के सेक्शन के बालों की एक कान के पास से फ्रेंच प्लेट्स करना शुरू करें और पीछे से प्लेट्स करते हुए वापस उसी कान तक चोटी बनाएं.
* अब पूरे बालों को एक साथ करके चोटी बनाएं.
* कान के पास साइड बन बना लें.
* साइड बन लंबे समय से फैशन में है और पार्टीज़-फंक्शन में ख़ूबसूरत लगता है.

यह भी पढ़ें: 5 बेस्ट हेयर स्टाइल्स आपको देंगी यंग लुक

स्पेशल ओकेज़न
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालकर दोनों साइड के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर ट्विस्ट करती जाएं.
* पीछे के सेक्शन के साइड्स के बालों के भी छोटे-छोटे सेक्शन लेकर इसी तरह ट्विस्ट करें.
* पूरे बालों के दो सेक्शन करके दोनों सेक्शन को ट्विस्ट करें और बन का शेप देते हुए पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: 6 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स यंग लुक के लिए

प्रिटी लुक
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के सेक्शन में टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कोम्ब करते हुए पफ बनाकर पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों को एक साथ लेकर रोल बनाते हुए साइड में पिनअप कर लें.
* आगे के सेक्शन में साइड में मांग निकालकर पीछे बन के पास पिनअप कर लें. बचे हुए बालों के छोटे-छोटे रोल्स बनाकर बन पर पिनअप कर सकती हैं.
* बीड्स से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: दीपिका पदुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल

फॉर वेडिंग फंक्शन
* आगे से बालों की एक लट छोड़कर बाकी के बालों की साइड पोनीटेल बनाएं.
* पोनी के बाल के कई छोटे-छोटे सेक्शन लेकर रोल्स बनाकर बन के शेप में पिनअप करती जाएं.
* आगे छोड़ी हुई लट की चोटी गूंथकर बन के पास पिनअप कर लें.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल

 

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli