इन दिनों बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि उनका लाड़ला बड़ा बेटा आर्यन खान (Aryan khan) ड्रग्स केस मामले में पुलिस कस्टडी में है. दरअसल मुंबई तट पर क्रूज़ पर रेव पार्टी के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 7 लोगों के साथ-साथ आर्यन खान को भी पकड़ा है, जिसकी वजह से वो फिलहाल 14 दिनों का न्यायिक हिरासत में हैं.
फिलहाल बुरे दौर से गुजर रहे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के हर चाहने वाले उनके सपोर्ट में खड़े नज़र आ रहे हैं. उन्ही में से किंग खान के एक फैन अखिल कट्याल ने उनके लिए एक कविता लिखी है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. अखिल ने शाहरुख खान को सपोर्ट करने के लिए ये कविता लिखी है, जिसकी तारीफ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और नीरज घेवाण ने भी की है. आप भी देखे अखिल कट्याल की वो कविता –
अखिल कट्याल ने लिखा है- “वो कभी राहुल है कभी राज कभी चार्ली तो कभी मैक्स सुरिंदर भी वो हैरी भी वो देवदास भी और वीर भी राम मोहन कबीर भी वो अमर है समर है रिज़वान, रईस, जहांगीर भी शायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है.”
अखिल कट्याल के द्वारा लिखी इस कविता पर लोगों की ढे़र सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिनमें से जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्टर ने इस कविता को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को टैग करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. तो वहीं नीरज घेवाण ने भी शाहरुख खान को टैग करते हुए इस कविता को रीट्वीट किया है और साथ में उन्होंने शाहरुख खान के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘आई लव यू शाहरुख दिल से’
नीरज घेवाण ने लिखा है – ‘बंधन है रिश्तों में कांटों की तारें हैं पत्थर के दरवाजे दीवारें बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने किरदार भी मिलते हैं वो रिश्ते दिल दिल दिल थे. लव यू शाहरुख दिल से.’
गौरतलब है कि क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट सहित अन्य दो लोगों की 13 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. इससे पहले उनकी जमानत अर्जी सेशन कोर्ट में दाखिल की गई थी.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…