Categories: FILMEntertainment

अहाना देयोल के घर गुंजी जुड़वां बच्चियों की किलकारी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक बार फिर बने नाना-नानी! (Aahna Deol Gives Birth To Twin Baby Girl, Hema Malini And Dharmendra Are “Overjoyed” Grandparents)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और हीमैन धर्मेंद्र की बेटी अहाना देयोल एक बार फिर मम्मी बन गई है. हाल ही में अहाना देयोल ने 26 नवंबर को जुड़वां  बच्चियों को जन्म दिया है. अहाना ने इस खुशखबर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.

पोस्ट शेयर करते हुए अहाना ने यह भी बताया है कि  दादा-दादी ने इस प्राउड मोमेंट पर कैसी प्रतिक्रिया दी है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं.

अहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “हमें यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे यहां दो जुड़वां बच्चियां अस्त्रिया और आदिया का जन्म हुआ है. दोनों का जन्म 26 नवंबर 2020 को हुआ। पेरेंट्स अहाना देयोल और वैभव वोहरा बहुत महसूस कर रहे हैं.बड़ा भाई  दारेन वोहरा भी जुड़वां  बच्चियों के आने से बहुत खुश हैं. इसके अलावा दादा-दादी पुष्पा और विपिन वोहरा और नाना-नानी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल भी बहुत खुश हैं।’

बॉलीवुड के हीमन कहें जानेवाले धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की दो बेटियां हैं और अब  छोटी बेटी अहाना के तीन बच्चे हैं.

इस खुशखबर को सुनने बाद धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी  बहुत खुश है. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

एक बार फिर जुड़वाँ बच्चियों की नानी बनने से हेमा मालिनी खुश हैं.

उन्होंने कहा, “बेटी अहाना और दामाद वैभव ट्विन्स चाहते थे. उन्होंने अपनी बच्चियों के नाम भी पहले से ही तय कर लिए थे. मेरी छोटी बेटी अहाना का पहले से ही एक बेटा है, जिसे में प्यार से कृष्णा  कहती हूँ.  अब जुड़वां बेटियां हैं. उनके आने से फैमिली  कम्पलीट हो गई है.

और भी पढ़ें: टीवी एक्टर नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म, देखें इस रस्म की खूबसूरत पिक्चर्स (TV Actor Nakuul Mehta’s Wife Jankee Parekh Godh Bharai Rasam)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक ने मिलवाया अपने क्यूट मालिशवाला बिल्ला से, देखें वीडियो (Chandramukhi Chautala Kavita Kaushik introduced her cute masseur cat, watch the video)

कविता कौशिक तो याद होगी आपको, अरे वही ‘एफआईआर’ सीरियल की चंद्रमुखी चौटाला. अपने हरियाणवी…

April 24, 2025

हर रिश्ते में तय करें बाउंड्रीः न बताएं हर बात (Set boundaries in every relationship: don’t tell everything)

बात चाहे पति-पत्नी के रिश्ते की हो, मां-बेटी की या फिर दोस्ती की... ज़रूरी नहीं…

April 24, 2025

कहानी- पुरस्कार (Short Story- Purskar)

जिन गुणों का उसमें नितान्त अभाव था, आज वो भी उसमें पैदा हो गए थे.…

April 24, 2025
© Merisaheli