Close

टीवी एक्टर नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म, देखें इस रस्म की खूबसूरत पिक्चर्स (TV Actor Nakuul Mehta’s Wife Jankee Parekh Godh Bharai Rasam)

टीवी के पॉप्युलर शो 'इश्कबाज़' के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने अपनी गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जानकी बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें.

Jankee Parekh

नकुल मेहता ने ऐसे दी थी वाइफ की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
कोरोना काल में ग्लैमर इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने अपने फैन्स को गुड न्यूज दी है. कोरोना काल में ही पॉपुलर टीवी शो 'इश्कबाज' फेम एक्टर नकुल मेहता ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. एक्टर ने एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर करके यह खुशखबरी दी थी.

बहुत टैलेंटेड हैं नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख
जहां तक नकुल मेहता की वाइफ की बात है, तो बता दें कि नकुल मेहता की शादी 2012 में जानकी पारेख से हुई थी. जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म किया है. इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई बड़े कंपनियों के लिए काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर शाहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर (TV Actor Shaheer Sheikh Reveals His Court Marriage With Girlfriend Ruchikaa Kapoor)

Jankee Parekh

जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स
हमारे देश में प्रेग्नेंट महिलाओं की गोद भराई की रस्म बहुत प्यार से मनाई जाती है. नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म भी परिवार वालों ने बड़े प्यार से की. अपनी प्रेग्नेंसी के इस स्पेशल सेलिब्रेशन की तस्वीरें जानकी ने सोशल मीडिया शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जानकी बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें:

Jankee Parekh
Jankee Parekh
Jankee Parekh
Jankee Parekh
Jankee Parekh

आपको नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स कैसी लगीं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article