Categories: FILMEntertainment

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ देख भर आई आमिर खान की आंखें, बोले- अल्फ़ाज़ नहीं, कमाल है यार… देखें वीडियो (Aamir Khan Gets Emotional After Watching Amitabh Bachchan Starrer Film Jhund, Watch His Reaction)

अमिताभ बच्चन स्टारर ‘झुंड’ 4 मार्च 2022 को रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इससे पहले फिल्म की स्पेशल प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई और आमिर खान ने इसे देखा. आमिर इस फ़िल्म से इतने इम्प्रेस हुए कि तारीफ़ करते हुए वो इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भर आई.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

ये फ़िल्म नागराज मंजुले की है जिन्होंने सैराट जैसी फ़िल्म भी बनाई थी. आमिर ने खड़े होकर तालीबजाई और नागराज की भी खूब सराहना की.

आमिर ने कहा इसमें जो स्पिरिट कैच किया है वो बेहद यूनीक है. ये लॉजिक से नहीं आता. आमिर ने ये भी कहा कि मेरे पास अल्फ़ाज़ ही नहीं है. बच्चन साहब की भी ये बेस्ट फ़िल्मों में से एक है, उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया लेकिन ये उनकी बेस्ट फ़िल्म है. जितना हम लोग ने 20-30 साल में सीखा है, उसका फुटबॉल बना दिया है.

बता दें कि झुंड में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच बने हैं और इसमें झुग्गी से जुड़े ऐसे लड़कों की कहानी को दर्शाया है जो पहले आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे पर किस तरह फुटबॉल से उनका जीवन और सोच बदलती है.

Photo/Video Courtesy: YouTube/Instagram/Twitter

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli