Categories: FILMTVEntertainment

सिद्धांत चतुर्वेदी को करियर के लिए छोड़ना पड़ा था गर्लफ्रेंड को, खुद बताई दिल टूटने की वजह (Siddhant Chaturvedi Had To Leave Girlfriend For Career, Himself Told The Reason For Heartbreak)

फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर इन दिनों चर्चा में रहने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के दिल टूटने की खबर हर ओर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. दरअसल कुछ दिनों पहले खुद सिद्धांत ने अपने दिल टूटने के किस्से को शेयर किया था. उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले ही वो किसी के साथ काफी सरिययस रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. चलिये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि एक्टर को अपने प्यार से दूर होना पड़ा. ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि जिसके साथ घर बसाना चाहते थे उसी से जुदा होना पड़ा.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल सिद्धांत से फिल्मफेयर के एक साक्षातकार में सवाल किया गया कि, “वो कौन सी एक घटना है, जिसने उन्हें बदल दिया?” ऐसे में एक्टर को अपने पुराने प्यार की याद आ गई, जब को किसी के साथ काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे. सिद्धांत ने कहा कि, “जब मैं 20 साल का था, तब मुझे चीजें साफ दिखनी शुरु हुई. मैं उस लड़की के साथ 4 सालों से था और सेटल होना चाहता था. मैंने सब सोचा हुआ था.”

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले टाइगर श्रॉफ को इस बात का था काफी डर (Tiger Shroff Was Very Afraid Of This Before Coming To The Movies)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सिद्धांत ने आगे बताया कि, “मैं उसके साथ सेटल होना चाहता था और वो सिंपल ज़िंदगी चाहती थी. मैं उस समय अपनी सीए की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन फिर मैंने अपने करियर को स्विच करने का फैसला लिया. ये चीज उसे पसंद नहीं आई थी. हम ज़िंदगी से दो अलग चीजें चाहते थे. ये बात दिल तोड़ने वाली थी क्योंकि मुझे अपने लक्ष्य और अपने प्यार में से किसी एक को चुनना पड़ा था. मैंने लक्ष्य को चुना था. मुझे याद है कि मैंने उसे कहा था कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करना चाहता हूं और इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा. और आज मैं यहां हूं.”

ये भी पढ़ें: इमोशनल कर देगी राजकुमार राव के स्ट्रगल की कहानी, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक (The Story Of Rajkumar Rao’s Struggle Will Make Emotional, Today He Is The Owner Of Crores Of Assets)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ से की थी. उस वेब सीरीज में एक्टर ने एक किशोर उम्र के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था. वहीं फिल्मों में उन्होंने ‘गली ब्यॉय’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में सिद्धांत ने एक रैपर का रोल प्ले किया था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें: सलमान खान से मिलने के लिए रो-रो कर बुरा हाल हुआ फीमेल फैन का, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप (The Female Fan Was In A Bad Condition To Meet Salman Khan, You Will Be Stunned To See The Video)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अब सिद्धांत चतुर्वेदी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. ये फिल्म हिट साबित हुई है. इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘फोन भूत’ है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नज़र आएंगी. तो वहीं फिल्म ‘खो गए हम’ भी उनके पाइप लाइन में है, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली के कर्जदार हैं रणवीर सिंह, खुद बताई दिल की बात (Ranveer Singh Is Indebted To Sanjay Leela Bhansali, Himself Told His Heart)

Khushbu Singh

Recent Posts

अभिनय सोडण्याचा विचार करत होता अभिषेक बच्चन, बिग बींचा एक सल्ला अन् केला फेरविचार (When Abhishek Bachchan Wanted To Quit Acting, Know How Amitabh Bachchan Convinced Him )

आगामी 'बी हॅपी' चित्रपटाच्या प्रमोशन दरम्यान, अभिषेक बच्चनने खुलासा केला की त्याच्या अभिनय कारकिर्दीत एक…

March 15, 2025

Don’t let the Belly Dance

Tired of the jiggly bits of your body, especially the roll of wobbly tummies? Don’t…

March 15, 2025

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025
© Merisaheli