- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
गौहर खान और ज़ैद दरबार के मै...
Home » गौहर खान और ज़ैद दरबार के मै...
गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स इस क्यूट कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक, देखिए पिक्चर्स (Gauahar Khan And Zaid Darbar Twin In Matching Outfits, See photos)

न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार अपने मैचिंग आउटफिट्स के मशहूर हैं. ये क्यूट कपल अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आता है और इनके कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स इस कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक. हम आपको बता रहे हैं गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स की खूबसूरत तस्वीरें, जो आपको भी जरूर पसंद आएंगी.
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अब बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की बेग़म बन चुकी हैं. बता दें कि गौहर खान अपने शौहर ज़ैद दरबार से 8 साल बड़ी हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी और आखिरकार ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.
गौहर खान और ज़ैद दरबार की खासियत ये है कि ये क्यूट कपल अपने मैचिंग आउटफिट्स के मशहूर हैं, ये दोनों अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आते हैं और इनके कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स इस कपल को बनाते हैं और भी रोमांटिक.
हाल ही में गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी के हर फंक्शन में इस क्यूट कपल ने मैचिंग आउटफिट्स पहने थे, जिसके कारण इनकी शादी की पिक्चर्स इनके फैन्स को और भी ज्यादा पसंद आईं.
शादी के बाद जब गौहर खान ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, तो फैन्स ने इस फोटो पर जमकर कमेंट्स किए. इस फोटो में इनकी टीशर्ट पर हब्बी और वाइफी लिखा है और इन्हें पहनकर ये दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.
देखिए गौहर खान और ज़ैद दरबार के मैचिंग आउटफिट्स की कुछ और क्यूट पिक्चर्स