आखिर किम शर्मा ने अपने प्यार का इजहार कर ही दिया. उन्होंने अपने फ्रेंड कहे या बॉयफ्रेंड मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रोमांटिक पोज़ देते हुए फोटो शेयर करते हुए अनजाने में अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. यह रिश्ता क्या कहलाता है या इनके रिश्ते की उड़ान कहां तक पहुंचेगी यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा, लेकिन किम ने अपने प्यार का इजहार इस तस्वीर को साझा करते हुए कर दिया है.
इस फोटो में व्हाइट गाउन में बहुत प्यारी लग रही हैं किम और लिएंडर उन्हें बड़े ही प्यार से निहार रहे हैं. वे ब्लू टी-शर्ट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए किम ने कैप्शन में कपल वाला इमोजी भी लगाया था. इस पर ही लोगों ने और उनके फैंस ने यह अंदाज़ लगाना शुरू कर दिया कि दोनों वाकई में गहराई से रिलेशनशिप में है. सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया और उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी. कहा कि बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं दोनों.
वैसे किम शर्मा और लिएंडर पेस की दोस्ती और प्यार की खबरें काफी चर्चा में थी, जब वे दोनों गोवा में छुट्टियां बिता रहे थे. उनके वेकेशंस और घूमने-फिरने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया काफी देखी जा रही थी.
किम शर्मा की बात करें, तो इससे पहले भी वे कई सेलिब्रिटीज़ के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं, खासकर क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ चार साल से रिश्ते में रहीं, लेकिन आगे उनकी बात नहीं बढ़ पाई और वे विदेश चली गई. इस रिश्ते को लेकर युवराज ने बताया था कि हमारे बीच आपसी समझ की कमी थी. तब केन्या के बिजनेसमैन अली पंजानी से किम ने शादी कर ली. पर यह रिश्ता दो साल भी नहीं टिक पाया और वे अलग हो गए. बताया जाता है कि अली ने किसी और लड़की की वजह से किम को छोड़ दिया था. फैशन डिजाइनर-बिजनेसमैन अर्जुन खन्ना और अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ भी किम के रिश्ते सुर्खियों में रहे.
फिलहाल किम लिएंडर के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. लिएंडर भी कई रिश्तो में रहे हैं, पर कहीं भी टिक नहीं पाए. पेस ने रिया पिल्लई से शादी की थी, बाद में वे अलग हो गए. रिया भी संजय दत्त की पूर्व पत्नी रह चुकी हैं. महिमा चौधरी के साथ भी पेस का रिश्ता काफी चर्चे में रहा था. लिएंडर पेस महेश भूपति के साथ ब्रेक प्वाइंट में भी जल्द नजर आएंगे.
Photo Courtesy: Instagram
60 और 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) इस वक्त पेट…
चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…
ऋतिक रोशन अपनी लवलेडी के संग ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर…
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…
'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…
अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…