सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. आदित्य और उनकी वाइफ श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal)…
सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. आदित्य और उनकी वाइफ श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) इसी साल एक सुपर क्यूट बच्ची के पेरेंट बने हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर मां श्वेता, पापा आदित्य तो कभी दादा दादी उदित नारायण और दीपा नारायण त्विषा (Tvisha)की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. और त्विषा हैं भी इतनी क्यूट कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते ही मिनटों में वायरल हो जाती है.
एक बार फिर इंटरनेट पर त्विषा की सुपर क्यूट तस्वीरें छाई हुई है, जिसकी क्यूटनेस पर नेटीजेन्स दिल हार रहे हैं. ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
ये तस्वीर आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है, जिसमें आदित्य नारायण की लाडली त्विषा मां श्वेता और दादी दीपा नारायण झा के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं. शेयर की गई तस्वीर में श्वेता ने रेड सूट पहना हुआ है और बेहद लग रही हैं. वहीं दीपा नारायण सी ग्रीन सूट में दिखाई दे रही हैं. लेकिन तस्वीर में नन्हीं त्विषा के लुक से लोगों की नज़रें हट ही नहीं रही हैं. येलो कुर्ती, व्हाइट प्लाजो पैंट, माथे पर चंदन का टीका, दो पोनीटेल और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान में त्विषा बेहद क्यूट लग रही हैं और मम्मी व दादी के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा -त्रिदेवी.
ये तस्वीर दिवाली सेलिब्रेशन की है और इतनी प्यारी तस्वीर है कि फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर बार बार प्यार लुटा रहे हैं. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इस तस्वीर पर लव रिएक्ट देकर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें, आदित्य नारायण ने साल 2020 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी रचाई थी. 24 फरवरी 2022 को दोनों ने बेटी त्विषा को वेलकम किया था. कपल अक्सर अपनी लाडली संग प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करता रहता है.
“कई बार अनजाने में ही सीढ़ी बनने का प्रयास करते-करते हम बैसाखी बन जाते हैं.…
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और बेटी 'राहा' की मॉम आलिया भट्ट इंडस्ट्री की उन टॉप…
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी बहू थी' (Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी…
श्वेता तिवारी की बात सबसे जुदा है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी…
आज 31 मार्च को 'इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी' है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन…
काफी दिनों से सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें…