Categories: FILMTVEntertainment

आदित्य राय कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज, अचानक से गिटार लेकर गाने लगे गाना (Aditya Roy Kapoor Gave A Surprise To The Fans, Suddenly Started Singing With A Guitar)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आदित्य राय कपूर (Aditya Rai Kapoor) ने दिल्ली में कुछ ऐसा किया, जिससे उनके फैंस क्रेजी हो गए. एक्टर के लिए लोगों के दिलों में और भी ज्यादा प्यार उमर पड़ा. आदित्य ने अपने इस कदम से अपने फैन फॉलोइंग में और भी ज्यादा इज़ाफा कर लिया. दरअसल अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी 2’ में एक सिंगर का रोल प्ले करने वाले आदित्य राय कपूर ने दिल्ली वाले फैंस को अपने सिंगिग से बड़ा सरप्राइज़ दे डाला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हुआ कुछ यूं कि दिल्ली में चल रहे किसी इवेंट के दौरान एकाएक से आदित्य राय कपूर (Aditya Rai Kapoor) हाथ में गिटार थामे पहुंच गए और अपने सिंगिंग से समां बांध दिया, जिसकी वहां मौजूद लोगों को पहले से भनक भी नहीं थी. ऐसे में एकाएक से अपने चहीते सितारे को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा, वो भी गाना गाते हुए. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि आदित्य के फैंस उन्हें चीयर कर रहे हैं. अपने इस फेवरेट एक्टर के खूबसूरत गाने को लोग जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. आप भी देखें आदित्य का वो वायरल वीडियो-

ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने OTT से किया तौबा, अब नहीं करेंगे कोई शोज (Nawazuddin Siddiqi Quits OTT, Will Not Do Any Shows Now)

आदित्य ने अपने इस गजब के दिल जीत लेने वाले अंदाज से लोगों को उनकी फिल्म ‘आशिकी 2’ की याद ताजा कर दी. वो तो रील था, लेकिन यहां तो लाइव और रियल आदित्य मौजूद थे, जो रियल में उनके लिए गाना गा रहे थे. बिल्कुल किसी रॉकस्टार की तरह.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान ने कैदियों से किया ऐसा वादा, कि उनसे प्यार हो जाएगा आपको (Aryan Khan Made Such A Promise To The Prisoners That You Will Fall In Love With Him)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आदित्य के इस वीडियो को फिल्मफेयर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. फैंस लगातर कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा है, ” We need more Bollywood stars like him” तो किसी ने लिखा है, “आशिकी 2 सच में साकार हो गया.” तो वहीं किसी यूजर ने लिखा है, ” He is so talented ?” ऐसे अनेकों कमेंट से लोग आदित्य की तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई विक्की कौशल की ‘सरदार उद्धम’, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Vicky Kaushal’s ‘Sardar Uddham’ Out Of Oscar Race, You Will Be Surprised To Know Why)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आदित्य के इस वीडियो को देखने के बाद तो ये बताने की जरूरत ही नहीं कि वो एक्टिंग के अलावा शानाद सिंगर भी हैं. बता दें कि इन दिनों आदित्य राय कपूर (Aditya Rai Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं. दरअसल वो तमिल की हिट फिल्म ‘थाडम’ के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वो डबल रोल में नज़र आने वाले हैं, जो कि एक थ्रीलर फिल्म है. इस फिल्म के डारेक्टर वर्धन केतकर हैं. इस फिल्म के जरिये वर्धन डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

Lonely In The City

Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…

December 7, 2023

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे १०० वे नाट्य संमेलन, खास या स्पर्धांचे होणार आयोजन ( All India Marathi Theater Council’s 100th Drama Conference, special competitions will be organized )

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष  डॉ. जब्ब्बर…

December 7, 2023

कहानी- अतीत के साये  (Short Story- Ateet Ke Saaye)

भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…

December 7, 2023

‘स्टोरीटेल’ची यशस्वी सहा वर्षे! (Successful six years of ‘Storytel’!)

जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…

December 7, 2023
© Merisaheli