- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई विक्क...
Home » ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई ...
ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई विक्की कौशल की ‘सरदार उद्धम’, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Vicky Kaushal’s ‘Sardar Uddham’ Out Of Oscar Race, You Will Be Surprised To Know Why)

अगले साल 2022 में होने वाले 94वें अकादमी अवॉर्डस के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पूरे 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म ‘सरदार उद्धम’ का नाम भी शामिल था, लेकिन जूरी की टीम ने विक्की कौशल की इस शानदार फिल्म को ऑस्कर की रेस से बाहर कर दिया. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग जूरी के इस फैसले को गलत ठहराते हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर करने में लगे हैं.
दरअसल ‘सरदार उद्धम’ की सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म को ऑस्कर की रेस से ये कहकर बाहर कर दिया कि, इस फिल्म में अंग्रेजों के प्रति नफरत साफतौर पर दिखाई पड़ती है. वहीं अब भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर ‘कूझंगल’, जो कि एक तमिल फिल्म है को चुना गया है. बता दें कि 27 मार्च 2022 को साल 2021 के लिए लॉस एंजिल्स में ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन होना है. वहीं इसके लिए 8 फरवरी 2022 को नामांकन की घोषणा की जानी है.
बहरहाल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म ‘सरदार उद्धम’ को ऑस्कर की रेस से बाहर निकाले जाने पर फैंस काफी नाराज़ और गुस्से में हैं. फैंस का कहना है कि, “फिल्म सच्चाई को दिखाती है, ना कि नफरत फैला रही है.”
So Indian kids lathered in poop, begging and fending for themselves in Slumdog Millionaire is more palatable as a representation of Indians. But a realistic depiction of the horrifying acts of British imperialism on our country is problematic? #SardarUdham pic.twitter.com/tQwpYFZ79o
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) October 25, 2021
The Jury had rejected the movie #SardarUdham as an official entry to Oscar 2020 as "It projects hatred towards the British" !
— Mahua/ মহুয়া (@mahuadey20) October 26, 2021
Unbelivable …A film on Udham Singh and Bhagat Singh and they expect what..to show some bhaichara to the British Rule?
वहीं फिल्म ‘सरदार उद्धम’ को ऑस्कर के लिए नहीं चुने जाने को लेकर जूरी के सदस्य इंद्रदीप दासगुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “‘सरदार उद्धम’ शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ एक अच्छी फिल्म है जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह से खरी उतरती है, लेकिन ये फिल्म थोड़ी लंबी है और जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर एक भव्य फिल्म बनाने का यह एक ईमानदार प्रयास है. लेकिन ये फिल्म अंग्रेजों के प्रति हमारी नफरत को प्रदर्शित करती है. वैश्वीकरण के इस दौर में इस नफरत को पकड़कर रहना उचित नहीं है.”
ज़ाहिर तौर पर जूरी का ये बयान फैंस को नागवार गुज़रा है और वो जमकर अपने गुस्से को ज़ाहिर करने में लगे हैं. सोशल मीडिया के ज़रिेये फैंस अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. वैसे जूरी के इस फैसले पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.