Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान ने कैटरीना के लिए गाया रोमांटिक गाना, तो एक्ट्रेस ने लगा दी भाईजान की क्लास (Salman Khan Sang A Romantic Song For Katrina, Then The Actress Took Bhaijaan’s Class)

इन दिनों टीवी रियलियी शो ‘बिग बॉस 15’ ऑडियंस के दिलों को जीतने में एक भी कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में इस बार शो में जो वीकेंड का वार होने वाला है उसमें और भी ज्यादा धमाल मचने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नज़र आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी शो में पहुंच रही हैं. दरअसल कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशमन करने आ रही हैं, लेकिन वहां कुछ ऐसा होता है कि कैटरीना सलमान का जमकर क्लास लगा देती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को रिलीज किया है, जिसमें आप देखेंगे कि कैटरीना सलमान को उनकी गलतियों के लिए सजा दे रही हैं और भाईजान उनकी हर बात को मान रहे हैं. ऐसे में कैटरीना कहती हैं कि, “ये सेट पर बहुत लेट आते हैं. इन्हें मेरे लिए एक गाना गाना होगा.” अब भला कैटरीना की बात को सलमान कैसे काट सकते हैं, सो उन्होंने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाने को गाया, जिसे सुनकर कैटरीना और रोहित शेट्टी की हंसी छूट जाती है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की डॉक्यूमेंट्री में खुलेंगे कई दिलचस्प राज़, भंसाली ने कर दी शूटिंग स्टार्ट (Many Interesting Secrets Will Be Revealed In Salman Khan’s Documentry, Bhansali Started Shooting)

इतना ही नहीं एक दूसरे वीडियो में दिखाया गया है कि कैटरीना सलमान को कहती हैं कि, “इनको मेरी आंखों में आंखे डालकर 20 सेकेंड तक मेरी तारीफ करनी होगी.” ऐसे में भाईजान ने कैट की जमकर तारीफ भी की. तो वहीं फिर से कैट ने कहा कि, इन्हें हमेशा काफी सीरियस रहते हैं. इन्हें मेरे एक गंदे से जोक पर हंसना होगा. तब कैटरीना उन्हें जोक सुनाती हैं और सलमान हंसते हैं. देखें मज़ेदार वीडियो –

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ का डांस देख क्रेजी हुए फैंस, वीडियो ने मचाया तहलका (Fans Went Crazy Watching Katrina Kaif’s Dance, The Video Created Panic)

वैसे तो हमेशा सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं, लेकिन इस बार कैटरीना ने उनकी क्लास लगा दी, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि फिल्म रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार के अलावा रणवीर सिंह, अजय देवगन, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी, निकितन धीर और जैकी श्रॉफ भी नज़र आने वाले हैं. फैंस को इस धमाकेदार फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli