Categories: FILMTVEntertainment

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एकता कपूर को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए कही ये बात (After Death of Siddharth Shukla, Ekta Kapoor Remembered Sushant Singh Rajput, know What She Said in Her Social Media Post)

टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैन्स को गहर सदमा लगा है. वेब सीरीज़ ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में नज़र आ चुक एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी की क्वीन एकता कपूर ने याद किया है. सिद्धार्थ के असमय इस दुनिया से चले जाने के बाद एकता कपूर को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद भी आ गई है और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि कैसे दो युवा एक्टर्स को इस इंडस्ट्री ने खो दिया है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें वैसे ही डूबने का एहसास हो रहा है, जैसा उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हुआ था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार यानी 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘बिग बॉस 13’ के विजेता को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. टेलीविज़न और बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया के ज़रिए दिवंगत अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. एकता कपूर ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया है. यह भी पढ़ें: अलविदा सिड: सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में रोती-बिलखती शहनाज़ गिल को देख भर आईं सबकी आंखें, बेसुध सना को भाई ने दिया सहारा (Sidharth Shukla’s Last Rites Begin: Shehnaaz Gill Cries Her Heart Out, See Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- ‘कल से सन्न हूं! वही पिछले साल की तरह डूबती भावना! दो युवा डायनेमो और एक अनियोजित नियति! रेस्ट इन पीस डियर सिद्धार्थ! कभी नहीं सोचा था कि अगस्त्य राव की कहानी का अंत इस तरह होगा! परिवार के प्रियजनों और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति मिले. मैं प्यार से कह सकती हूं कि हमारे शो को उनके प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला. #ripsidharthshukla’

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज यानी 3 सितंबर को मुंबई के ओशिवरा में किया गया. एक्टर की अंतिम यात्रा में उनके परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. अर्जुन बिजलनी से लेकर अली गोनी, जैस्मिन भसीन और परिवार व सगे-संबंधी भी मौजूद रहे. बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार को डेथ सर्टिफ़िकेट भी दे दिया गया था और ब्रह्मा कुमारी रीति से सिड का अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शहनाज गिल भी पहुंचीं, जो बिल्कुल बदहवास, बेसुध और टूटी हुई नज़र आईं. सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे परिवार में मां और अपनी दो बहनों को छोड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा, लेकिन आज देखा, दिल टूट गया…’ सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कैसा है शहनाज़ गिल का हाल? सना के लिए अली गोनी के इमोशनल ट्वीट ने खोला राज़! (‘Stay Strong Sana’ Numb… Heartbroken… Aly Goni’s Emotional Tweet After Seeing Shehnaaz Gill’s Condition)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि एक साल पहले 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के एक साल बाद भी इस मामले की जांच चल रही है. एक्टर की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने में जहां सीबीआई जुटी हुई है तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी सुशांत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024
© Merisaheli