अर्शी खान एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही एक नटखट, शरारती बच्चा याद आ जाता है. उनका व्यक्तित्व इतना दिलचस्प है कि उन्हें बिग बॉस में एक बार फिर चैलेंजर बनाकर सीज़न 14 का हिस्सा बनाया गया ताकि शो को टीआरपी मिले.
अब खबरें हैं कि अर्शी खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर नज़र आने वाली हैं और इस बार वो रचनेवाली हैं स्वयंवर! इससे पहले राखी सावंत, शहनाज़ गिल, रतन राजपूत और राहुल महाजन ये कमाल कर चुके हैं. राहुल महाजन को इसी स्वयंवर से डिम्पी मिली थीं जिनके संग उन्होंने शादी रचाई लेकिन अब वो शादी भी टूट चुकी है.
मेकर्स ने अर्शी खान से इस रियलिटी शो के लिए बातचीत करनी शुरू कर दी है और अगर वो हां कहती हैं तो बहुत जल्द वो टीवी पर दूल्हा ढूंढ़ती नज़र आ सकती हैं, अर्शी का कंट्रोवर्शियल कैरेक्टर इस शो को ज़रूर दिलचस्प बना सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते हैं और शो का टाइटल हो सकता है -आएंगे तेरे सजना- सीज़न विद अर्शी खान, हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है इन खबरों की, लेकिन जब धुआँ उठा है तो आग भी होगी ही और माना जा रहा है कि अर्शी एक ऐसा नाम है जो इस शो को टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंचा सकती है, यही वजह है कि अर्शी को अप्रोच किया गया है ताकि शहनाज़, राखी और राहुल की तरह वो भी शो को ग़ज़ब की टीआरपी दिला सकें!
खबरों के मुताबिक़ ये शो एकता कपूर के शो कुछ तो है को रिप्लेस कर सकता है क्योंकि खबरें हैं कि कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत के लीड वाला शो कुछ तो है जल्द ही ऑफ़ एयर होगा, क्योंकि इसे ज़्यादा पसंद नहीं किया का रहा.
ये शो शनिवार और रविवार को रात आठ बजे आता है. मेकर्स चाहते हैं कि इस प्राइम टाइम पे एक ऐसा शो आए तो कुछ कमाल कर सके, माना जा रहा है कि अर्शी ने भी शो करने में दिलचस्पी दिखाई है तो बहुत जल्द वो रचा सकती हैं टीवी पर स्वयंवर!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…